विज्ञापन

फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 लिस्ट की जारी, ये हैं AI, ग्रीन टेक और सोशल मीडिया की दुनिया में बदलाव लाने वाले दिग्गज

Forbes 30 Under 30 List: सेंटर फॉर एआई सेफ्टी के कार्यकारी निदेशक डैन हेंड्रिक्स और ओपनएआई में प्रोडक्ट हेड जोआन जंग जैसे लीडर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सेफ्टी और डेवलपमेंट में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. इस डायवर्स ग्रुप द्वारा विभिन्न इंडस्ट्रीज में एआई के भविष्य को आकार दिया जा रहा है.

फोर्ब्स ने  30 अंडर 30 लिस्ट की जारी, ये हैं AI, ग्रीन टेक और सोशल मीडिया की दुनिया में बदलाव लाने वाले दिग्गज
Forbes 30 Under 30 List: फाउंड्री टेक्नोलॉजीज के जारेड क्विंसी डेविस से लेकर पिका के को-फाउंडर डेमी गुओ और चेनलिन मेंग तक, ये लोग एआई क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं.
नई दिल्ली:

फोर्ब्स ने अपनी '30 अंडर 30' लिस्ट जारी की है, जिसमें 20 इंडस्ट्रीज में भविष्य का निर्माण कर रहे युवा इनोवेटर, डिसरपटर्स और विजिनरीज शामिल हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ग्रीन टेक में बदलाव से लेकर हॉलीवुड, म्यूजिक और आर्ट एंड और स्टाईल जैसी क्रिएटिव कैटेगरी में  रिवॉल्यूशनरी चेंज तक, इस साल की लिस्ट एक्सीलेंस और इम्पेक्ट को बेहतर रूप से दिखाया गया है.

इन युवा सितारों ने मिलकर 3.6 बिलियन डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है, उनके कुल 300 मिलियन सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं, और वे केवल 27 वर्ष की औसत आयु के साथ लीडर्स की एक नई लहर का प्रतिनिधित्व करते हैं . इसमें सबसे कम उम्र के केवल 17 वर्ष के हैं.

नॉन-ट्रैडिशनल करियर में एक्सीलेंस हासिल करने वाले युवा ट्रेंडसेटर्स 

फोर्ब्स 30 अंडर 30: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

फाउंड्री टेक्नोलॉजीज के जारेड क्विंसी डेविस से लेकर पिका के को-फाउंडर डेमी गुओ और चेनलिन मेंग तक, ये लोग एआई क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं.डाटाकर्व एआई के सेरेना गे और चार्ली ली और चिमा के किआरा और निकारा निर्घिन जैसे टेक पायनियर इसे आगे बढ़ा रहे हैं.

सेंटर फॉर एआई सेफ्टी के कार्यकारी निदेशक डैन हेंड्रिक्स और ओपनएआई में प्रोडक्ट हेड जोआन जंग जैसे लीडर्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सेफ्टी और डेवलपमेंट में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. इस डायवर्स ग्रुप द्वारा विभिन्न इंडस्ट्रीज में एआई के भविष्य को आकार दिया जा रहा है.

फोर्ब्स 30 अंडर 30: एनर्जी और ग्रीन टेक के दिग्गज

रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल के को-फाउंडर बेन नोवाक और ट्रिस्टन सेमेलहैक ग्रीन टेक को आगे बढ़ा रहे हैं. हाइलॉन टेक्नोलॉजिस के राज लुल्ला, नमीन शाह और डांटे वैसबोर्ट अपने प्रभावशाली वेंचर्स क्लाइमेटबेस, इकोटोन रिन्यूएबल्स और ऑक्सिलस एनर्जी के साथ रिन्यूएबल एनर्जी और क्लाइमेट चेंज में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं. बेडरॉक मटेरियल्स में कैथोड आर एंड डी प्रमुख जूलिया लैम्ब और स्टैनफोर्ड फेलो फैबिया फारलिन एथेना जैसे इंडस्ट्री लीडर्स क्लीन एनर्जी इनोवेशनके बैरियर को तोड़ रहे हैं. यह डायनेमिक ग्रुप है जो सस्टेनिबिलिटी के फ्यूचर को फिर से आकार देगा.

फोर्ब्स 30 अंडर 30: सोशल मीडिया

फोर्ब्स 30 अंडर 30 लिस्ट में सोशल मीडिया और क्रिएटर इकोनॉमी में पायनियर को मान्यता देती है. चाहे वे ड्रू अफुआलो और एनोला बेडार्ड जैसे कंटेंट क्रिएटर हों या इयान बोग्स और अन्ना नॉर्डस्ट्रॉम जैसे इनोवेटर, वे ऑनलाइन होने वाले प्रभाव में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं. अन्य इंडस्ट्री के लीडर्स में क्लियरस्पेस के को-फाउंडर रॉयस ब्रैनिंग और ओलिवर हिल और काहिल ग्रीन शामिल हैं, जिन्हें "जेन जेड हिस्टोरियन" के रूप में जाना जाता है. यह टीम डिजिटल क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया के फ्यूचर को उपयोगी और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com