टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार को यह बताया कि अमेरिका में इमिग्रेंट्स यानी प्रवासी लोग काफी सफल हो रहे हैं. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी कमाई के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने इस मामले में ताइवान, चीन और जापान के अलावा श्वेत अमेरिकियों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक एक पोस्ट शेयर किया जो US Census Bureau के डेटा पर आधारित है. इसमें अमेरिका में रहने वाले अलग-अलग एशियाई प्रवासी समूहों की मीडियन हाउसहोल्ड इनकम (Median Household Income) 2018, पर फोकस किया गया है.
बता दें कि मस्क, खुद दक्षिण अफ्रीका से अमेरिका आए एक इमिग्रेंट्स हैं. हालांकि, उन्होंने जाति और लिंग के आधार पर होने वाली आय असमानता की बहस को खारिज किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एलन मस्क ने कहा, "वाह, अमेरिका सच में अवसरों की भूमि है."
Wow, America really is the land of opportunity! https://t.co/YT5PoXI868
— Elon Musk (@elonmusk) July 18, 2024
भारतीय अमेरिकियों की औसत सालाना घरेलू आय सबसे ज्यादा
इस पोस्ट में बताया गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की औसत सालाना घरेलू आय (Median Annual Household Income) 119,858 डॉलर है, जो सबसे अधिक है. इसके बाद ताइवान, चीन और जापान के प्रवासियों की इनकम आती है.
औसत घरेलू आय के मामले में पाकिस्तानी अमेरिकी 5वें नंबर पर
इस डेटा में यह भी दिखाया गया है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकियों की औसत घरेलू आय $77,315 है, जो इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. इसके अलावा फिलीपीनी, कोरियाई, कंबोडियाई, हमोंग और वियतनामी अमेरिकियों का नंबर आता है.
हालाकि, इस लिस्ट में यह साफ दिख रहा है कि उनकी औसत घरेलू आय श्वेत अमेरिकियों की आय($65,902) की तुलना में अधिक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं