विज्ञापन
Story ProgressBack

भारत का अपना मोबाइल ब्रांड बनाने की तैयारी में सरकार, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पूरा प्लान

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम अपना खुद का भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड (Indian Mobile Phone Brand) विकसित करने की दिशा में काम करेंगे. अगले पांच वर्षों में यह सफर तय किया जाएगा.

Read Time: 2 mins
भारत का अपना मोबाइल ब्रांड बनाने की तैयारी में सरकार, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पूरा प्लान
Mobile Manufacturing: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि हम देश में संपूर्ण हैंडसेट इकोसिस्टम बनाने पर काम करेंगे
नई दिल्ली:

दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को कहा कि सरकार देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (Mobile Manufacturing) की व्यापक सफलता से सीख लेकर एक भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड विकसित करने पर काम कर रही है. उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस  प्रोवाइडर फोनपे की तरफ से इंडस ऐप स्टोर (Indus App Store) को लॉन्च करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द दो-तीन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मंजूरी दे सकती है.

देश में संपूर्ण हैंडसेट इकोसिस्टम बनाने पर होगा काम

इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘हम अपना खुद का भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड (Indian Mobile Phone Brand) विकसित करने की दिशा में काम करेंगे. हम देश में संपूर्ण हैंडसेट इकोसिस्टम बनाने पर काम करेंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की हमारी शुरुआती सफलता ने हमें बहुत अच्छी सीख दी है. इसने उद्योग को बहुत आत्मविश्वास दिया है. इसने हैंडसेट इकोसिस्टम (Handset Ecosystem) भागीदारों को भारत आने के लिए प्रोत्साहन दिया है. अगले पांच वर्षों में यह सफर तय किया जाएगा.''

PM मोदी के भारत सेमीकंडक्टर मिशन को मिली सफलता

इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम (Semiconductor Ecosystem) के विकास के लिए एक बहुत स्पष्ट खाका दिया है. हमने अपना भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू किया और हमें पहले ही बहुत अच्छी सफलता मिल चुकी है. माइक्रोन प्लांट पहले से ही निर्माणाधीन है. बहुत कम समयसीमा में हमें दो या तीन और स्वीकृतियां भी देखने को मिलेंगी.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में तीन-चार अच्छे, उच्च मात्रा वाले फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने, एक खास मुकाम बनाने और कम-से-कम एक उत्पाद श्रेणी में अग्रणी भूमिका हासिल करने पर विचार कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Patanjali आयुर्वेद के बिजनेस को खरीदेगी पतंजलि फूड्स, 1100 करोड़ रुपये में हुई डील
भारत का अपना मोबाइल ब्रांड बनाने की तैयारी में सरकार, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया पूरा प्लान
Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
Next Article
Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;