दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को कहा कि सरकार देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (Mobile Manufacturing) की व्यापक सफलता से सीख लेकर एक भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड विकसित करने पर काम कर रही है. उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर फोनपे की तरफ से इंडस ऐप स्टोर (Indus App Store) को लॉन्च करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द दो-तीन सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को मंजूरी दे सकती है.
देश में संपूर्ण हैंडसेट इकोसिस्टम बनाने पर होगा काम
इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘हम अपना खुद का भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड (Indian Mobile Phone Brand) विकसित करने की दिशा में काम करेंगे. हम देश में संपूर्ण हैंडसेट इकोसिस्टम बनाने पर काम करेंगे.''
PM मोदी के भारत सेमीकंडक्टर मिशन को मिली सफलता
इसके आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने देश में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम (Semiconductor Ecosystem) के विकास के लिए एक बहुत स्पष्ट खाका दिया है. हमने अपना भारत सेमीकंडक्टर मिशन शुरू किया और हमें पहले ही बहुत अच्छी सफलता मिल चुकी है. माइक्रोन प्लांट पहले से ही निर्माणाधीन है. बहुत कम समयसीमा में हमें दो या तीन और स्वीकृतियां भी देखने को मिलेंगी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में तीन-चार अच्छे, उच्च मात्रा वाले फैब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने, एक खास मुकाम बनाने और कम-से-कम एक उत्पाद श्रेणी में अग्रणी भूमिका हासिल करने पर विचार कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं