आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. आज यानी 14 फरवरी को अदाणी ग्रुप की लिस्टेड ज्यादतर कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले. रेंटिग एजेंसी मूडीज ने अदाणी ग्रुप की 4 कंपनियों में रेटिंग को अप्रगेड करके 'स्टेबल' कर दिया है. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में तेजी आई है. आज फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी विल्मर सहित कई शेयरों में भी बढ़त देखी गई है.
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price) आज के कारोबार में 3,184.00 के लेवल पर खुला. अब तक के कारोबार के दौरान एक समय यह बढ़कर 3,255.25 तक जा पहुंचा. इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बढ़कर 3.66 लाख करोड़ रुपये हो गया.
सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.77 %, अदाणी एंटरप्राइजेज 1.68%, अदाणी विल्मर 1.53%,एनडीटीवी 0.76%, एसीसी 0.48%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 0.39% और अंबुजा सीमेंट 0.01% की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया.
इस दौरान, अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16.02 लाख करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं