
अर्थव्यवस्था की हालत पर कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसे इकोनॉमिक सर्वे से पहले विपक्ष का रिपोर्ट कार्ड कहा जा रहा है
डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में नहीं है
'10 साल से ज्यादा वक्त तक यूपीए ने 7 फीसदी की विकास दर दी थी'
मनमोहन सिंह ने कहा, 'आईएमएफ के मुताबिक भारत की विकास दर 6.6 फीसदी से कम है. कई अन्य एजेंसियों ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान जताया है जिस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा. लोग खुद अब आकंड़ेबाजी से अलग सवाल करते हैं. उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे थे कि एनडीए विकास दर बनाए रखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यह रिपोर्ट कार्ड काफी रिसर्च के बाद जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासनकाल में 7 फीसदी की विकास दर थी. लेकिन आज लोग पूछ रहे हैं कि नौकरियां कहां हैं, नया निवेश कहां है. उन्होंने सवाल किया कि व्यवसायों को बढ़ाने के लिए आखिर कैसे मदद की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बजट 2017, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड, अरुण जेटली, स्टेट ऑफ इकोनॉमी, विकास दर, नौकरियां, Budget 2017, Manmohan Singh, P Chidambaram, Congress Report Card, Arun Jaitley, State Of Economy, GDP, Jobs, Budget2017InHindi