
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी राजनीतिक घमासान के बीच एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी बेटी सुप्रिया सुले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंग्ले बर्षा में उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं. शरद पवार और सुप्रिया के साथ जयंत पाटिल भी मौजूद हैं.
NCP chief Sharad Pawar, Supriya Sule and Jitendra Awhad arrive at the residence of Maharashtra CM Uddhav Thackeray, in Mumbai. pic.twitter.com/ulRsG8vFUp
— ANI (@ANI) June 22, 2022
अब से थोड़ी देर पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने भावुक संदेश में कहा था कि वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. बुधवार को फेसबुक संबोधन में उन्होंने कहा, "मैं अपना इस्तीफा तैयार रख रहा हूं. आइए और मुझे बताइए कि क्या आप चाहते हैं कि मैं पद छोडूं. मैं कुर्सी पकड़ कर बैठने वालों में से नहीं हूं. " ठाकरे ने कहा, "जब सरकार बनी थी तब भी पवार साहेब (शरद पवार) ने मुझे कहा था कि मैं चाहता हूं कि सरकार को तुम ही चलाओ. पवार ने भी मुझ पर भरोसा जताया है लेकिन अगर मेरे लोग ही मेरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो मैं क्या हूं.
सूरत और कहीं और जाकर बात करने से अच्छा था कि वो मेरे पास आकर बात करते और मुझे कहते कि आप मुख्यमंत्री मत रहिए. तो मैं इसे ज्यादा बेहतर समझता. अगर एक भी विधायक कहता है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो मैं आज के आज में इस्तीफा दे दूंगा. मुख्यमंत्री के इस संबोधन के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीएम के बंग्ले बर्षा में उनके मुकाकात करने गये हैं.
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं