7 years ago
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात में अपने चौथे दौर के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. वे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तरी गुजरात में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
गुड़गांव किशोर अदालत ने प्रद्युम्न हत्याकांड में किशोर आरोपी को 22 नवंबर तक के लिए निरीक्षण गृह में भेजा : सीबीआई सूत्र
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में आग में 10 झोपड़ियां खाक हो गईं. दमकल कर्मियों नेे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली सरकार ने सोमवार से ऑड-ईवन लागू करने के फैसले को टाल दिया है. अब दिल्ली सरकार ऑड-ईवन स्कीम में दोपहिया वाहनों और महिलाओं को छूट की मांग को लेकर NGT में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. वह एक साल पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या के केस में भी वांटेड था.
राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह इलाके में 7 सालों से फर्जी पहचान के आधार पर रह रहे म्यांमार के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
NGT ने दिल्ली सरकार से कहा है कि आने वाले हफ्ते में पानी का छिड़काव किया जाए, इसके लिए पैसे न होने का बहाना नहीं माना जाएगा.
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन लागू करने के लिए मंजूरी दे दी है, लेकिन इसके लिए उसने कुछ शर्तें तय की हैं. एनजीटी ने कहा है कि किसी भी अधिकारी और दो पहिया वाहनों को ऑड-ईवन से छूट नहीं मिलेगी.
NGT ने ऑड-ईवन पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से पूछा, आप लोगों के ऊपर ज्यादा पार्किंग चार्ज लगाकर क्या हासिल करना चाहते हैं?
ऑड-ईवन पर सुनवाई के दौरान एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि आप कोर्ट के पुराने आदेश नहीं पढ़ते हैं.
ऑड-ईवन पर एनजीटी में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा, हम EPCA की सुझावों को मान रहे हैं. दरअसल एनजीटी ने दिल्ली सरकार से सवाल किया कि आपने किस स्टडी के मुताबिक ऑड-ईवन फिर से लागू करने का फैसला किया है.
हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 233 ग्राम सोना जब्त किया गया. इसे उसने अपने मोजे में छिपा रखा था.
यूपी के बांदा में एक बस नदी में गिर गई. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार यात्री घायल हो गए हैं. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान के सीकर में शुक्रवार की रात ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला से कथित गैंगरेप की घटना सामने आई है. यह वारदात बीते 30 अक्टूबर की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.