विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुंटुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से रविवार को पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने को कहा है. भाजपा की एक सभा को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोलियम और गैस से जुड़ी 6,825 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बीजेपी सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव ने बताया कि प्रधानमंत्री रिमोट कंट्रोल के जरिए नेल्लोर जिले में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक तटीय टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा सीबीआई शारदा चिट फंड मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर से रविवार को भी पूछताछ करेगी. इसके अलावा कुंभ में आज तीसरा शाही स्नान है, जहां करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है. 

सीबीआई ने सारदा घोटाले के संबंध में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का पूछताछ के दौरान तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष से सामना कराया. कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सारदा घोटाले के संबंध में दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है.
कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब 5 लाख रुपये तक की आय को कर के दायरे से बाहर रखा गया है. इससे यह हुबली-धारवाड़ के मेरे युवा मित्रों को भी लाभ होगा क्‍योंकि ज्‍यादातर युवा इसी आय वर्ग में आते हैं.'

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विकास की पंचधारा - बच्‍चों की पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन जन की सुनवाई, इसी विजन पर सरकार आगे बढ़ रही है.'

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्‍वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्‍होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुखियों के लिए समर्पित कर दिया.'

लखनऊ पहुंचने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने जारी कि ऑडियो संदेश, कहा - नमस्कार, मैं प्रियंका गांधी वाड्रा बोल रही हूं. कल आप सबसे मिलने मैं लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिल कर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति... सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर.. इस नए भविष्य.. इस नई राजनीति का निर्माण करें.

कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT और IIIT धारवाड़ की आधारशिला रखी.

राजस्‍थान : 1 जनवरी 2019 से लेकर 10 फरवरी 2019 के बीच राज्‍य में स्‍वाइन फ्लू से 107 लोगों की हुई मौत, कुल 2941 मामले आए सामने.

राजस्‍थान : सवाई माधोपुर में प्रदर्शन के दौरान पटरियों पर बैठे गुर्जर समुदाय के लोग. ये लोग 5 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

कोटा डिविजन में चल रहे गुर्जर आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे ने 10 फरवरी को चलने वाली 18 ट्रेनें रद्द की. 11 फरवरी को चलने वाली 10 ट्रेनें और 12 फरवरी को चलने वाली 12 ट्रेनें भी रद्द की गईं जबकि 13 फरवरी को चलने वाली 15 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

उत्तराखंड में शराब से हुई मौतों के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार : पुलिस
अजमेर : आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समुदाय के लोगों ने एनएच-8 को जाम किया.

सहारनपुर : जहरीली शराब से हुई मौतों के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों ने सड़क जाम की. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनके बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए. जिन महिलाओं ने अपने पति खोए हैं उन्‍हें नौकरी मिलनी चाहिए और दोषियों को सख्‍त से सख्‍त सजा मिलनी चाहिए.'

मुंबई : पुलिस ने 4 विदेशी लोगों को किया गिरफ्तार, उनके पास से 39 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद.

पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंक गांधी वाड्रा ने कहा, 'यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत से दुखी और आश्‍चर्यचकित हूं. यह निंदनीय है. इसकी कल्‍पना भी नहीं की जा सकती कि दोनों राज्‍यों में इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा था.'

मुंबई : कुर्ला के नेहरू नगर इलाके में खड़ी दो बसों में लगी आग, अग्निशमन कर्मी मौके पर मौजूद, किसी के घायल होने की खबर नहीं. आग बुझाने का काम जारी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपुर में कहा - हमारा लक्ष्य सभी भारतीयों की जिंदगी को आसान बनाना है
वर्षों तक देश पर राज करने का अवसर पाने वालों ने रक्षा क्षेत्र के बारे में चिंता नहीं की. उनके लिए यह (रक्षा) अपने दोस्तों के लिए सौदों और मदद करने का केवल एक क्षेत्र था. कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई घोटाले किए और उसने सालों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया : पीएम मोदी
आज पूरा विश्‍व भारत के विकास की बात कर रहा है. यह विकास यहां के लोगों के कौशल और सामर्थ्य की वजह से संभव हो सका है : पीएम मोदी
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत देश में रेहड़ी-पटरी वालों के लिये 'सचल दुकानों' की योजना पेश करने पर विचार कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
हैमिल्‍टन टी-20 में न्‍यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 4 रन से दी शिकस्‍त, सीरीज पर 2-1 से किया कब्‍जा.

राजस्थान के धौलपुर में पुलिस व गुर्जर समुदाय के लोगों के बीच झड़प और आगजनी, एक पुलिसकर्मी घायल

मौके पर एसपी अजयसिंह भी पहुंचे. भारी तनाव

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में टैंप और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत

पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिश्वास की हत्या के मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय के खिलाफ भी FIR
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सुबह हुई मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने की एक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी, मौत

परतापुर पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि गेजा गांव का निवासी 30 वर्षीय अमित चौधरी किसान है। घर में उसकी मां सरोज और पिता रहते हैं, जबकि छोटा भाई ललित चौधरी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। अमित का करीब ढाई वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था। पुलिस ने बताया कि आज सुबह घर से भैंसा बुग्गी लेकर अमित खेत गया था। वहां पहले से घात लगाए खड़े दो हमलावरों ने अमित पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इस बीच हमलावर बाइक से भाग गए। दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां भीड़ एकत्र हो गई। 
वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक से जोखिम, आरक्षित भंडार के तौर पर रखे गए 27,380 करोड़ रुपये मांगे 

वित्त मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 27,380 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की मांग की है। रिजर्व बैंक ने यह पूंजी पिछले कुछ वर्षों में जोखिम कवर और आरक्षित भंडार के तौर पर अपने पास रखी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के 'सन (सूर्य) राइज का वादा किया था लेकिन वह अपने ही सन (बेटे) को राइज करने में जुट गए हैं : पीएम मोदी
जहरीली शराब को लेकर विपक्ष सरकार को पहले ही आगाह कर चुका था लेकिन वह नहीं जागी : अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने रहा कि सच्चाई तो ये है कि बिना सरकार की मदद से ऐसे बिजनेस नहीं चलाए जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विचाराधीन कैदी की मौत 

जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की बीमारी के कारण मौत हो गई। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में सवाई माधोपुर में ट्रेन की पटरियों पर बैठे गुर्जर समुदाय के लोग
पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, एक पुलिस अधिकारी निलंबित
टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष शिलांग के सीबीआई ऑफिस पहुंचे, चिटफंड घोटाला मामले में होगी पूछताछ
गुर्जर आंदोलन के चलते बांद्रा टर्मिनस से सवाई माधोपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी

 मिली जानकारी के मुताबिक 10,11,12,13&14 फरवरी को रात 8.15 बजे बांद्रा टर्मिनस से चलेगी. 10,11,12,13&14 फरवरी से बांद्रा टर्मिनस के लिए सवाई माधोपुर से चलेगी

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी (25) ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुनेरिका इलाके में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा का बयान- TMC के साथ गठबंधन नहीं करने की हमारी राय से सहमत हैं राहुल

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने शनिवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी संसदीय चुनाव में राज्य में तृणमूल कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करने की प्रदेश इकाई की राय से सहमत हैं.  
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ केल्लम देवसर इलाके में चल रहा है. अधिक जानकारी का इंतजार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुंटुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद प्रधानमंत्री की राज्य की यह पहली यात्रा है. 
बसंत पंचमी के दिन संगम में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं श्रद्धालु

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल का हमला, विमानों से बरसाए गोले
NEWS FLASH: कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT और IIIT धारवाड़ की आधारशिला रखी
"मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को बनाता है दयनीय": ट्रिपल तलाक पर SC में केंद्र का हलफनामा
Next Article
"मुस्लिम महिलाओं की स्थिति को बनाता है दयनीय": ट्रिपल तलाक पर SC में केंद्र का हलफनामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com