विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर बुलाई सर्वदलीय बैठक. शांति और सुचारू रूप से संसद के संचालन पर होगी वार्ता. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले विपक्ष बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का प्रयास कर रहा है. इसी के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एक 'महागठबंधन' बनाने पर भी चर्चा होगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बैठक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हो रही है. महागठबंधन को लेकर विपक्षी दलों की आज होने वाली है बैठक. विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की लंदन स्थित वेंस्टमिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में होनी है सुनवाई. भारत से भी अफसर हुए हैं रवाना. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में गिरफ्तार बिचौलिया मिशेल मामले की पटियाला हाउस कोर्ट में होनी है सुनवाई. सीबीआई की हिरासत में है मिशेल. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
भिंड : मतगणना के एक दिन पहले जिले में पुलिस लाइन के पास डाक मतपत्रों को लूटा लिया गया. कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भाजपा प्रत्याशी पर मतपत्रों की लूट करवाने के आरोप लगाए हैं. वहीं लूटी गई 256 मतपत्रों की बोरी को 1 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बरामद कर इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया, प्रयागराज में यमुना नदी में नाव डूबी, तीन लोगों के डूबने की आशंका, छह लोगों को बचाया गया, पांच लापता. यमुना नदी में हुए नौका हादसे में तीन महिलाओं - राधाबाई, लक्ष्मीबाई और बाघाबाई की मौत. तीनों महाराष्ट्र की रहने वाली थी. एनडीआरएफ की टीम वाराणसी से रवाना.

ब्रिटेन की अदालत द्वारा विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिये जाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारत के लिये बड़ी सफलता का दिन है.'

विपक्षी दलों में इस बात पर आम सहमति है कि आरबीआई जैसी संस्थाओं पर हमले बंद होने चाहिए : राहुल गांधी

उर्जित पटेल के इस्‍तीफे पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'डॉ. उर्जित पटेल मैक्रो-इकोनॉमिक मुद्दों की गहरी और अंतर्दृष्टि समझ रखने के साथ ही एक बहुत ही उच्च क्षमता वाले अर्थशास्त्री हैं. उन्‍होंने बैंकिंग प्रणाली को अराजकता से बाहर निकाला. वह अपने पीछे महान विरासत छोड़ रहे हैं. वह बहुत याद आएंगे.'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार उर्जित पटेल की सेवाओं की पूरी गंभीरता के साथ सराहना करती है.

लंदन की अदालत ने विजय माल्‍या के प्रत्‍यपर्ण के आदेश दिए. ब्रिटेन की अदालत ने फैसला दिया कि शराब कारोबारी विजय माल्या को भारतीय अधिकारियों को सौंपा जा सकता है. अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण का मामला कार्रवाई के लिए विदेश मंत्री को भेजा.

ब्रेक्जिट समझौते पर दोबारा बातचीत नहीं करेगा यूरोपीय संघ : अधिकारी
पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता और तंगमार्ग के पूर्व विधायक अब्‍बास वाणी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता से दिया इस्‍तीफा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्‍तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला : न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍य चुनाव अधिकारी वीएल कांता राव ने कहा, 'विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी, यह 22 दौर में पूरी होगी. इसके लिए 15000 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी दिल्ली के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, पार्षद की बैठक बुलाई. विधानसभा चुनाव नतीजों के मद्देनजर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा.
बुलंदशहर हिंसा : आरोपी जीतेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को नहीं मिली जमानत

दिल्‍ली : विपक्ष की बैठक में शामिल होने पहुंचे डॉ. मनमोहन सिंह, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्‍दुल्‍ला, एमके स्‍टालिन और अन्‍य.

अगस्‍ता वेस्‍टलैंड मामले में बिचौलिये क्रिश्‍चियन मिशेल को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 713.53 अंक टूटकर 34,959.72 अंक और निफ्टी 205.25 अंक गिरकर 10,488.45 अंक पर बंद.


अगस्‍ता-वेस्‍टलैंड मामला : सीबीआई ने कहा, क्रिश्चियन मिशेल जांच में सहयोग नहीं कर रहा.

राजस्‍थान : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के प्री वेडिंग समारोह में हिस्‍सा लेने के बाद उदयपुर से रवाना हुईं हिलेरी क्लिंटन.

5 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल परीक्षण 

ओडिशा तट के पास डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप से स्वदेश में विकसित, सतह से सतह पर मार करने वाली, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 5 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया
भगोड़े विजय माल्या ने लंदन कोर्ट के बाहर कहा- मैंने पैसे चुराए हैं, इस बात को गलत साबित करना चाहता हूं

माल्या ने कहा कि उसका सेटेलमेंट का ऑफर बोगस नहीं है. जो संपत्ति जब्त की गई है वो पैसा चुकाने के लिए काफी नहीं है. मैंने सेटेलमेंट का जो भी ऑफर दिया है उसे प्रत्यर्पण से न जोड़ा जाएआपको बता दें कि प्रत्यर्पण की सुनवाई के लिए माल्या लंदन की कोर्ट में पहुंच गया है.
राष्ट्रीय पेंशन स्कीम में केंद्र सरकार ने किए कई बदलाव, सरकार ने अपना योगदान 10 से बढ़ाकर 14 फीसद किया

1. अभी तक कर्मचारी की ओर से इस स्‍कीम में 10 प्रतिशत का योगदान करते थें और सरकार भी 10 फीसदी का योगदान करती थी. अब बड़ा बदलाव यह किया गया है कि कर्मचारी को तो 10 प्रतिशत ही योगदान देना होगा लेकिन सरकार 10 के बदले 14 प्रतिशत का योगदान देगी.  

2. रिटायरमेंट के समय कर्मचारी अपने कुल जमाधन का 60 प्रतिशत निकाल सकते थें जिनमें उसका 40 प्रतिशत टैक्‍सेबल होता था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब इसे टैक्‍स फ्री कर दिया गया है. 


3. कर्मचारी जो योगदान देते हैं वह 80सी में कवर होगा. कर्मचारी को निवेश का जो दो विकल्‍प दिया जाता था जिसमें एक इक्‍व‍िटी का भी था, अब वह दोनों स्‍कीम में कभी भी चेंज कर सकेंगे.  अभी नेशनल पेंशन स्‍कीम में 18 लाख कर्मचारी हैं.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बाइक और कार की टक्कर में 11वीं छात्र की मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

बिजनौर में सोमवार को बाइक और कार की टक्कर में 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गयी और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. 

महागठबंधन को लेकर कवायद : टीएमसी नेता ममता बनर्जी और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात
मध्य प्रदेश : कांग्रेस कार्यालय के सामने लगे पोस्टर में लिखा, 'कमलनाथ जी की अगुवाई में कांग्रेस सरकार का अभिनंदन'

सरकार अगर राम मंदिर के लिए बिल नहीं लाई तो संसद नहीं चलने देंगे :  शिवसेना सांसद चंद्रकांत खरे



सर्वदलीय बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद का बयान 
सर्वदलीय बैठक में हमने कहा कि राफेल घोटाले की जांच जेपीसी द्वारा होनी चाहिए लेकिन सरकार निर्णय नहीं ले पा रही है. हमने फिर मांग की है कि इसकी जेपीसी से जांच होनी चाहिए. लोगों का विश्वास EVM से उठ गया है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी इसका दुरुपयोग कर रही है. हाल ही में हुए चुनाव में तो हद हो गयी. होटल में , सड़क में लोगो के घरों से EVM पाई गई. ये क्या हो रहा है, यह मुद्दा भी सदन में उठाएंगे. किसान, महिलाओं की सुरक्षा, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत, रुपये की गिरती कीमत पर चर्चा होनी चाहिए. जांच एजेंसी के दुरुपयोग पर भी चर्चा हो.  

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान : सभी नेताओं से चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत में अनंत जी को श्रद्धांजलि दी गई. शीतकालीन सत्र 29 दिन का है 20 बैठक होंगी. 3 अध्यादेश हैं. बैठक में सभी ने सदन चलाने में सहयोग को आश्वस्त किया है. पीएम भी बैठक में थे. उन्होंने कहा कि हम सभी को सहयोग कर जनहित के मुद्दों पर विचार करना चाहिए. सरकार नियम के मुताबिक सभी विषयों पर चर्चा को तैयार है. विश्वास है कि सदन सुचारु रूप से चलेगा.  विपक्ष के कई मुद्दे हैं. कोई राफेल, कोई किसान तो कोई किसी और पर चर्चा करना चाहता है. लेकिन 4 हफ्ते का समय है सिर्फ. 
भगोड़े विजय माल्या के लिए मुंबई की आर्थर रोड जेल में बैरक तैयार, प्रत्यर्पण पर आज लंदन की अदालत सुना सकती है फैसला

शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत में उसके खिलाफ कर्ज धोखाधड़ी के मामलों में ब्रिटेन से प्रत्यर्पित किये जाने की स्थिति में मुंबई की आर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने उसके लिए एक उच्च सुरक्षा वाली बैरक तैयार रखी है. करीब 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों के चलते भारत में वांछित माल्या सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हो सकता है जहां उसकी प्रत्यर्पण संबंधी सुनवाई पर फैसला आना है. किंगफिशर एयरलाइन्स का पूर्व कर्ताधर्ता 62 वर्षीय माल्या पिछले साल अप्रैल में एक प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर है.
जर्मन बेकरी ब्लास्ट मामला :  सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और दोषी करार दिए गए मिर्ज़ा हिमायत बेग की याचिका स्वीकारी

  1. महाराष्ट्र सरकार और दोषी मिर्ज़ा हिमायत बेग ने बॉम्हे हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. 
  2. इस मामले में एक मात्र दोषी मिर्ज़ा हिमायत बेग को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आतंकवादी गतिविधियों, साजिश  हत्या, गैरकानूनी गतिविधियों के आरोपों से बरी कर दिया था जबकि एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था.
  3. महाराष्ट्र सरकार ने अपील में कहा है कि बेग के मामले में हाईकोर्ट के आदेश को खारिज किया जाए और फांसी की सजा को बरकरार रखा जाए.  वहीं बेग ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए बरी करने की मांग की है.  
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन को लेकर होने जा रही विपक्ष की बैठक में लेंगे हिस्सा
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज तेलंगाना के निर्वतमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से आज करेंगे मुलाकात

कुछ न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक हमें पता चला है कि दिल्ली के मेहरौली इलाके में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक शानदार फॉर्म हाउस है : संबित पात्रा संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि यह प्रॉपर्टी एक घोटालेबाज को राहुल गांधी ने किराए पर दे रखा है. भ्रष्टाचार और कांग्रेस पर्यायवाची हैं.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस : आरोपी ब्रजेश ठाकुर की याचिका खारिज, शेल्टर होम को गिराने से रोकने लिए लगाई थी गुहार
केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा : सूत्र
संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
'मध्य प्रदेश में कौन होगा सीएम', इस सवाल को फिर टाल गए कमलनाथ, कहा- कल तक इंतजार करिए
 
कमलनाथ ने कहा, 'हम 140 सीटें जीतेंगे, कल तक इंतजार करिए, सब कुछ कल तक साफ हो जाएगा'
भूमि अधिग्रहण बिल-2013 में किए गए संशोधन पर सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड, तमिनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जारी किया नोटिस 

यह नोटिस सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया गया है.
दिल्ली के पंजाबी बाग में फाइनेंस का काम करने वाले बुजुर्ग को बंधक बनाकर लाखों की लूट

मिली जानकारी के मुताबिक क़िस्त देने के बहाने बदमाश घर में दाखिल हुए और करीब 1 घण्टे तक लूटपाट करते रहे. करीब 40 लाख रुपए कैश और लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. बुर्जुग दंपति को रसोई में  बंद कर दिया. सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. 

राजस्थान के करनपुर विधानसभा के बूथ नंबर-163 पर मतदान जारी, 7 दिसंबर को ईवीएम में खराबी की वजह से रोक दी गई थी वोटिंग
सर्वदलीय बैठक : फ़ारुख अब्दुल्ला , जय प्रकाश नारायण यादव ,संजय सिंह ,नरेंद्र सिंह तोमर अर्जुन मेघवाल , विजय गोयल डेरेक ओ ब्रायन , अनुप्रिया पटेल , सुदीप बंद्योपाध्याय, अरुण जेटली, भगवंत मान , मज़ीद मेमन, चन्दू माजरा ,चिराग पासवान नरेश गुजराल, डी राजा, चंद्र कांत खैर, शिव सेना, वाई एस चौधरी, मुलायम सिंह यादव पहुंचे. 
सर्वदलीय बैठक : गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीआई नेता डी. राजा पहुंचे
जम्मू- कश्मीर में विधानसभा भंग करने के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने से किया इनकार
  1. जम्मू भाजपा से निलंबित पूर्व विधायक गगन भगत ने विधानसभा भंग करने के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
  2. याचिका में कहा गया था कि राज्यपाल का फैसला गैरकानूनी और मनमाना है इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए 
  3. याचिका में मांग की गई थी कि राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए जाएं 
  4. गगन भगत आरएस पुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं. 2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत दर्ज की थी.

NHRC और लोकपाल में सबसे बडी पार्टी के नेता को पैनल में रखने को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

याचिका में कहा गया है कि CBI निदेशक, CIC और CVC की नियुक्ति के लिए लोकसभा में सबसे बडी पार्टी के नेता को  विपक्ष के नेता की जगह चयन पैनल में रखा जाता है लेकिन NHRC के चीफ और लोकपाल के चयन में सबसे बडी पार्टी के नेता को शामिल नहीं किया गया है.  सीबीआई निदेशक व अन्य के लिए कानून में बदलाव किया गया है लेकिन इन दो पदों पर नियुक्ति के लिए अभी भी नेता विपक्ष को पैनल में रखा गया है. 
दिल्ली में शुरू हुई सर्वदलीय बैठक, संसद के शीतकालीन सत्र पर होगी चर्चा
एडिलेड टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रेस कांन्फ्रेंस। देखें LIVE
हज़रत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में महिलाओं को प्रवेश का मामला, याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस  और ट्रस्ट को नोटिस

दिल्ली की हज़रत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में महिलाओं को प्रवेश का मामला, लॉ की छात्राओं की ओर से दी गई याचिका पर दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, कानून मंत्रालय  और हज़रत निजामुद्दीन औलिया ट्रस्ट को हाईकोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया है.
गोरखनाथ मठ में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 

इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
मोदी सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज एनडीए छोड़ने का कर सकते हैं ऐलान

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का साथ छोड़ सकते हैं। इससे बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख पिछले कुछ सप्ताहों से भाजपा और उसके अहम सहयोगी दल के नेता, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.
अगस्ता-वेस्टलैंड डील मामले में सीबीआई आज फिर कोर्ट से क्रिश्चेन मिशेल की रिमांड बढ़ाने की लगाएगी गुहार : सूत्र
बिहार : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पाण्डेय  11 दिसंबर से 10 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय 'सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज वाशिंगटन' अमेरिका के अन्तर्गत 'ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी' के निमंत्रण पर 10 दिवसीय दौरे पर 11 दिसम्बर को अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगे. 
शेयर बाजार धड़ाम : सेंसेक्स में 503.34 और निफ्टी में 165.55 अंकों की गिरावट

जम्मू-कश्मीर के रजौरी के पीर पंजाल इलाके में आज सुबह हुई बर्फबारी

IND vs AUS 1st Test, Day 5: क्रीज पर जमे ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाज, भारत को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत
मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग ने मतगणना स्थल पर वाईफाई और वेबकॉस्टिंग पर लगाई रोक, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रोड रेज के मामले में 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

योगेश नाम का युवक अपनी बाइक से पांडव नगर के 24 seven स्टोर पर कुछ लेने जा रहा था तभी उसकी बाइक एक I20 कार से टच कर गई जिसके I20 कार में सवार दो युवकों से योगेश की हल्की झड़प हुई जिसके बाद योगेश स्टोर के अंदर चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद जब योगेश स्टोर से बाहर आया तब दोनो युवको से योगेश की फिर से झड़प हो गई इस झड़प में उन दोनो युवको ने योगेश के ऊपर तबातोड़ फायरिंग कर दी.
नौ हजार करोड़ लोन फ्रॉड के मामले में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का भी प्रत्यर्पण हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साईं मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में अहम सुनवाई में शामिल होने के लिए रविवार को लंदन रवाना हो गई है. भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित करा स्वदेश वापस लाने की कोशिश कर रही हैं. मामले की सुनवाई आज लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत करेगी.
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए एक महागठबंधन पर चर्चा करने के वास्ते आज शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बैठक मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी.
नरेंद्र मोदी सरकार ने 11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर आज( सोमवार) को बुलाई है सर्वदलीय बैठक. संसद के संचालन पर होगी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच चर्चा. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: