विज्ञापन
6 years ago

राज्यसभा में आज करीब 2 बजे सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक चर्चा के लिए आएगा. इस बिल को सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया और उसे पास भी कर लिया. बिल के समर्थन में 323 वोट और विरोध में महज 3 वोट पड़े. पीएम नरेंद्र मोदी आज आगरा में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजस्थान में किसानों को संबोधित करेंगे. ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन होगा. हड़ताल के पहले दिन पश्चिम बंगाल में कुछ छिटपुट घटनाएं देखने को मिलीं, जबकि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों से दूर रहीं. दूसरी तरफ बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ. 2002 से 2006 के बीच गुजरात में हुए  22 एनकाउंटरों को फर्जी बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जम्मू कश्मीर के रीसेटलमेंट एक्ट 1982 को चुनौता देने वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इसके अलावा दिल्ली के हेराल्ड हाउस को खाली करने का मामले में दाखिल याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. लेफ्ट पार्टियों ने आज बिहार बंद बुलाया है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला जींद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे.
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हुआ आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल, समर्थन में पड़े 165 वोट.
राज्यसभा में आरक्षण बिल पर बहस खत्म, वोटिंग जारी
बिहार के मुजफ्फरपुर में BJP नेता बैजू गुप्ता की गोली मारकर हत्या.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक कल शाम होगी.
कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि बिल की राह में कई रोड़े हैं. उन्होंने कहा कि आरक्षण नहीं नौकरियां चाहिए. 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और NCP प्रमुख शरद पवार के बीच बैठक जारी. शरद पवार के आवास पर हो रही बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं.
पुणे में साल 2012 में कई लोगों पर बस चढ़ाने के आरोपी संतोष माणे की मौत की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया है. 
आगरा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जन-जन की सुनवाई, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है.
TMC ने बेलापुर से सांसद अनुपम हाजरा को पार्टी से निकाल दिया है. हाजरा के बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फ़िल्म के प्रोमो पर रोक लगाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई है चुनौती. दिल्ली हइकोर्ट ने आज ही एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फ़िल्म के प्रोमो पर रोक लगाने की अर्जी को किया था खरिज.
नागपुर के निर्माणाधीन अस्पताल में लगी भीषण आग में 7 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि 2 लोगों की हालत नाजुक है. 
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा में आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि नोटबंदी सबसे बड़ी तबाही है. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण पर बीजेपी कभी बात क्यों नहीं करती? बीजेपी इस पर बिल क्यों नहीं लाती? 
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. तीनों की हालत नाजुक है. अपराधियों की पहचान मथुरा के रहने वाले सोनू, अमर सिंह और छोटे के रूप में हुई है, जो एक अस्पताल में भर्ती हैं.
नागपुर के एक निर्माणाधीन अस्पताल में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव राम माधव ने कहा, "नागरिकता (संशोधन) बिल किसी राज्य विशेष या क्षेत्र विशेष के लिए नहीं, पूरे देश के लिए है...  पिछले कई दशकों में भारत पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यकों के भारत आना देखता आ रहा है, खासतौर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से, क्योंकि उनके पास जाने के लिए कोई और जगह है ही नहीं..."

रूस के विदेश उपमंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान - 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मुझे बता रहे थे कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनवाया... मैं नहीं जानता कि उसे इस्तेमाल कौन कर रहा होगा...' - पर कहा, "दुर्भाग्यवश, अमेरिका तथा अन्य देशों में हमारे साथी सैन्य शक्ति से बहुत ज़्यादा जुड़े हुए हैं..."

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव राम माधव ने कहा है, "दुर्भाग्यपूर्ण है कि असम गण परिषद (AGP) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को छोड़ने का फैसला किया, लेकिन उनकी आशंकाएं सिर्फ आशंकाएं हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है... हम असम के लोगों की पहचान को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं... AGP से निर्णय पर पुनर्विचार की अपील करते हैं..."

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकसभा सांसद सौमित्र खान बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा BJP की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता मुकुल रॉय भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए भी लोकसभा में नहीं आ सके... रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जी सदन में ढाई घंटे तक बोलीं, लेकिन हमने उनका हर झूठ बेनकाब कर दिया... उनके पास हमारे सीधे सवालों का कोई जवाब नहीं था..."

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा, "मैं सदन में आश्वस्त करना चाहता हूं कि असम तथा पूर्वोत्तर की जनता की भावनाओं तथा आशाओं को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सरकार ज़रूरी कदम उठाएगी..."

राजस्थान में बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, "56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने राफेल पर चर्चा के दौरान एक मिनट के लिए भी लोकसभा में कदम नहीं रखा..."
राजस्थान में बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, "हम चाहते हैं कि भारत का किसान 'बैक फुट' पर बैटिंग न करे, बल्कि 'फ्रंट फुट' पर जाकर छक्का मारे... हम भारत के किसान की ताकत पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हैं..."
किसानों के कर्ज़ माफ होने तक PM को चैन से सोने नहीं देंगे : राजस्थान में फिर बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
पटना (बिहार) : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा न्यूनतम पारिश्रमिक तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ आहूत 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP), हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) तथा वामदलों ने शिरकत की.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन ने संविधान (124वां संशोधन) बिल, 2019 में एक संशोधन का प्रस्ताव दिया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संविधान (124वां संशोधन) बिल पर कहा, "21वीं शताब्दी में एक और अम्बेडकर पैदा हुआ है... और उसने आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए यह फैसला किया है... मैं प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं... गरीब के बेटे ने आज सभी गरीबों के बारे में सोचा है...

दिल्ली : कुल अपराधों के लिहाज़ से राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2018 के दौरान (वर्ष 2017 की तुलना में) छह फीसदी अपराध बढ़े हैं, लेकिन जघन्य अपराधों में 11.72 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में डकैती में 36.11 फीसदी, लूटपाट के मामलों में 20.15 फीसदी, दंगा-फसाद के केसों में 54 फीसदी और रेप के मामलों में 0.78 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि हत्या के मामलों में 3.25 फीसदी तथा फिरौती के लिए बच्चों के अपहरण की वारदात में 35.71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई.
नोएडा में सौतेले पिता पर 8-वर्षीय बच्ची से बलात्कार का आरोप

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले एक शख्स पर पर अपनी 8-वर्षीय सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. बच्ची की मां ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. नगर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 8-वर्षीय बेटी के साथ उसके पति नानक ने बुधवार को तड़के बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. SP ने बताया कि बच्ची को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, और आरोपी सौतेले पिता की तलाश की जा रही है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठवले ने NDTV से बातचीत में कहा, "मेरी मांग है कि न्यायपालिका में भी आरक्षण होना चाहिए... अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को न्यायिक सेवाओं में 49.5 फीसदी आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए... मैं निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग का भी समर्थन करता हूं..."
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCPA) की बैठक में फैसला लिया गया है कि अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, और संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के शोलापुर में कहा, "मीडिया के मुताबिक, हेलीकॉप्टर सौदे का वह बिचौलिया, जिसे विदेश से भारत लाया गया है, न सिर्फ हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल था, वह पिछली सरकार में फ्रांस से हुए लड़ाकू विमान के सौदे में भी शामिल था... कहीं मिशेल मामा की सौदेबाज़ी से ही वह डील रुक तो नहीं गई थी...? इन तमाम सवालों का जवाब एजेंसियां तो ढूंढ ही रही हैं, देश की जनता भी जवाब मांग रही है..."

CBI निदेशक आलोक वर्मा के केस पर फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा जस्टिस एके सीकरी की सदस्यता वाली सेलेक्शन कमेटी की बैठक बुधवार को ही होगी.

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के प्रमुख ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से संसद में मुलाकात की.

रामविलास पासवान ने की प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग, कांग्रेस भी समर्थन में

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देश में नौकरियों की कमी है, इसलिए प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण हो. इस मांग का कांग्रेस नेता पीएम पुनिया ने भी समर्थऩ किया है. 

बीजू जनता दल (BJD) के अध्यक्ष तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है, "BJD महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी... पार्टी पहले की ही तरह कांग्रेस तथा BJP, दोनों से बराबर दूरी बनाए रखेगी..." 

आरक्षण बिल पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी की दरख्वास्त पर AJL हेराल्ड मामले में सुनवाई की तारीख को बदलकर 16 जनवरी कर दिया है. इससे पहले, यह सुनवाई 15 जनवरी को होनी थी.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल पर राज्यसभा में कहा, "यह बिल देश के गरीबों का उत्थान करेगा... यह फैसला व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है..." जिस वक्त केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत बोल रहे थे, विपक्ष के सदस्य सदन के वेल में पहुंच गए.

महाराष्ट्र के शोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल नागरिकता (संशोधन) बिल लोकसभा में पास हुआ... मैं पूर्वोत्तर तथा असम के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस फैसले की वजह से उनके अधिकारों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा..."

महाराष्ट्र के शोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल देर रात एक ऐतिहासिक बिल लोकसभा में पारित हुआ... आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण से जुड़ा विधेयक पारित होने से 'सबका साथ, सबका विकास' का हमारा सिद्धांत और मज़बूत हुआ है..."

महाराष्ट्र के शोलापुर में आरक्षण बिल पर सार्वजनिक मंच से पहली बार बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने सबको न्याय दिया, और इससे झूठ बोलने वालों को भी जवाब मिला..." प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास समारोह में शिरकत के लिए शोलापुर आए हैं.
जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने राफेल सौदे पर कहा, "इससे पहले वे (कांग्रेस) जवाब मांगें, उन्हें कुछ जवाब देने चाहिए... "देश यह जानना चाहता है कि अगर सब कुछ हो चुका था, तो यह सौदा क्यों नहीं हो पाया था... आखिरी समय में इसे रद्द कर दिया गया था... क्या कांग्रेस इस पर सफाई दे सकती है...? क्या वे बता सकते हैं कि इसे HAL को क्यों नहीं दिया गया..."

आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल राज्यसभा में पेश होने के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा किया.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कृष्ण मिड्ढा को प्रत्याशी घोषित किया है.

केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "तमिलनाडु के चक्रवाती तूफान 'गाजा' से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए रेलवे ने तय किया है कि प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री को अगले 15 दिन तक निशुल्क भेजा जाएगा..."

रायसीना डायलॉग 2019 के दौरान विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, "हमारा फोकस हमारे सामने मौजूद चुनौतियों का हल गतिशील साझीदारियों तथा मौलिक रुख अपनाकर तलाशने पर है..."

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल राज्यसभा में पेश किया.

अपडेट : पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना के अशोक नगर में रेलवे ट्रैक पर मिले संदिग्ध बम को निष्कृय कर दिया गया है. बनगांव सेक्शन पर सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं.

दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा संसद भवन में मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार, वे केंद्रीय रक्षामंत्री से मुलाकात करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान (124वां संशोधन) बिल को लेकर कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया... यह बिल प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत को मूर्त रूप देता है..."

ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के प्रसासनिक मामलों के प्रबंधन की खातिर दिशानिर्देश तैयार करने के लिए कोर्ट की सहायता करने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है.

पश्चिम बंगाल : उत्तरी 24 परगना के अशोक नगर में रेलवे ट्रैक पर बुधवार को संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली है. पूर्वी रेलवे के CPRO निकिल कुमार ने कहा, "इस पर बम होने का संदेह है... हमारा बम डिस्पोज़ल स्क्वाड पहुंच चुका है... बम को डिफ्यूज़ करने के बाद लाइन को चालू कर दिया जाएगा..."

CBI निदेशक आलोक वर्मा के केस पर फैसला करने के लिए सेलेक्शन कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा देश के प्रधान न्यायधीश (CJI) रंजन गोगोई के स्थान पर जस्टिस एके सीकरी शामिल होंगे.

वर्ष 2002 से 2006 के बीच गुजरात में हुए 22 एनकाउंटरों को फर्ज़ी बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के विरोध के बावजूद जस्टिस एचएस बेदी पैनल की जांच रिपोर्ट याचिकाकर्ता जावेद अख्तर और बीजी वर्गीस को देने के निर्देश दिए. गुजरात सरकार की इस दलील को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया कि रिपोर्ट को गोपनीय बनाए रखा जाना चाहिए, हालांकि चीफ जस्टिस ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है.
राज्यसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाए जाने पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हुआ.

बिहार के जमुई में ईंट भट्टे पर काम करने वाले तीन श्रमिकों को मंगलवार रात को 8-10 अज्ञात हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया. पुलिस तफ्तीश जारी है.

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा, "देश अपेक्षा करता है कि सदन की कार्यवाही चले... सामान्य कार्यदिवसों की तरह ही हमें काम करते होना चाहिए, लेकिन उन अधिकतर दिनों में सदन स्थगित रहा... सिर्फ एक अतिरिक्त दिन जोड़ा गया है, विधेयकों पर विचार के लिए..."

महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में शिरकत कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा, "जिस तरह सदन की कार्यवाही को विपक्षी पार्टियों की सहमति के बिना बढ़ाया गया, वह सही नहीं है... अब स्थिति ऐसी है कि सरकार और विपक्ष के बीच संवाद होता ही नहीं है... अगर सदन नहीं चल पा रहा है, तो उसके लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदारी सरकार की है..."

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के प्रोमो और फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज की. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में प्रभवित लोग ही याचिका दाखिल करने का अधिकार रखते हैं, सो, यह जनहित से जुड़ा मामला नहीं है, लिहाज़ा हम इस PIL को खारिज कर रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 'हिन्दुत्व' शब्द की व्याख्या की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई ने कहा, "कोर्ट की अपनी प्राथमिकताएं हैं... इस पर हम तब सुनवाई करेंगे, जब हमारे पास वक्त होगा..."

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, भारतीय मुद्रा रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी जा रही है. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमज़ोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में आई तेज़ी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के भाव में तेज़ी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज़्यादा डॉलर की ज़रूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.
संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने राज्यसभा में कहा, "सरकार सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए आगे बढ़ाना चाहती है, क्योंकि महत्वपूर्ण बिल पारित किए जाने हैं..."

पश्चिम बंगाल : न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ आहूत सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान कूच बिहार के दिनहाटा में सरकारी बस को प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ दिया. इस घटना में ड्राइवर समेत दो लोग ज़ख्मी हुए हैं. पुलिस मौका-ए-वारदात पर मौजूद है.

जूकटो ऑर्गेनाइज़ेशन से जुड़े सुभिमल भट्टाचार्जी ने नागरिकता (संशोधन) बिल पर कहा, "निश्चित रूप से सिद्धांत रूप में तथा इरादों के लिहाज़ से बिल बहुत अच्छा है... यह बिल आपको सीधे नागरिकता नहीं दे रहा है, लेकिन उसका आधार तैयार करता है... जो सरकार ने किया है, वह सही कदम है, लेकिन इसे संभवतः पहले भी किया जा सकता था..."

देखें VIDEO: काबुल से आई शरणार्थी अमरजीत कौर ने सरकार से नागरिकता (संशोधन) बिल को पारित करने की अपील करते हुए कहा, "मेरे तीन बच्चे हैं... हम वहां दिक्कत में थे, हम यहां भी दिक्कत में हैं... लोग हमें इस्लाम कबूल करने के लिए कहते है... हमारे ससुर परिवार में कमाऊ सदस्य थे", वह बी बम विस्फोट में मारे जा चुके हैं..."

दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को पेश किए जाने वाले बिलों तथा सरकार द्वारा सत्र को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर में बैठक की.

मुंबई : 41-वर्षीय एक महिला ने दिल्ली के 65-वर्षीय व्यापारी पर विस्तारा एयरलाइन की मुंबई-दिल्ली उड़ान में यौन हमला करने का आरोप लगाया है. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को ज़मानत दे दी गई है.

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को बहाल किए जाने के बाद CBI निदेशक आलोक वर्मा बुधवार सुबह फिर कार्यभार ग्रहण करने के लिए CBI मुख्यालय पहुंच गए हैं.

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंगलवार को बहाल किए जाने के बाद CBI निदेशक आलोक वर्मा बुधवार सुबह फिर कार्यभार ग्रहण करने के लिए अपने आवास से रवाना हो गए हैं.

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर अफगान शरणार्थी मनोहर सिंह ने कहा, "हमारे ही देश में हमें भारतीय नहीं गिना जाता है... यह हमारी ट्रेजेडी है... हम नागरिकता के लिए 20-25 साल से कोशिश कर रहे हैं... मैं सभी पार्टियों से दरख्वास्त करता हूं कि इस बिल को पारित कर दें..."
मुज़फ़्फ़रनगर में पति को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में महिला, प्रेमी गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश) से समातार एजेंसी भाषा के अनुसार, शामली जिले में अपने पति को कथित तौर पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. SHO धर्मेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि पत्नी के कथित अवैध संबंधों की जानकारी मिलने के बाद रविंदर ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. SHO ने बताया कि 10 महीने पहले हुई इस घटना के बाद से आरोपी फरार थे और उनकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था.
हैदराबाद : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिकारियों ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक यात्री के कब्ज़े से 1.02 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा बरामद की है.

दिल्ली : DCP पूर्वी के मुताबिक, न्यू अशोक नगर के पास कोंडली नहर के निकट मंगलवार रात को एक सूटकेस में बंद 25-वर्षीय एक महिला का शव मिला है.

भारतीय सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रायसीना डायलॉग 2019 के दौरान कहा, "कट्टरपंथ ने हमारे देश में अलग ही रूप ले लिया है... जम्मू एवं कश्मीर में युवा इसलिए कट्टरपंथी होते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें गलत जानकारी दी जा रही है, और धर्म के बारे में झूठ बताया जा रहा है... यह रूप अब युद्ध तकनीक बनता जा रहा है... सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि सोशल मीडिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि गलत और झूठी जानकारी के ज़रिये कट्टरपंथ न पनप पाए... आतंकवादी संगठन जिन कारणों के लिए पैसा जुटाते हैं, सोशल मीडिया के ज़रिये उनमें कट्टरपंथ फैलाना भी एक कारण है..."

हावड़ा (पश्चिम बंगाल) : न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ आहूत सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान झिकिरा-हावड़ा रूट पर शानपुर मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पत्थर फेंके, जिससे दो विद्यार्थी ज़ख्मी हो गए.

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 250 अंकों की उछाल, निफ्टी 10,850 के ऊपर खुला

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने बताया है कि कैनबरा और मेलबर्न में दूतावासों तथा वाणिज्य दूतावासों में संदिग्ध पैकेट डिलीवर किए गए हैं.

कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नेता सुजन चक्रवर्ती सहित अन्य कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया, जब वे न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ आहूत सेंट्रल ट्रेड यूनियनों की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हिस्सा ले रहे थे.

मुंबई : वर्ष 2007 के बाद भर्ती किए गए कर्मचारियों का मास्टर ग्रेड में फिक्सेशन किए जाने, BEST के बजट को BMC के 'A' बजट में मिला दिए जाने तथा कर्मचारी सेवा आवास के मुद्दे को हल करने की मांगों को लेकर BEST (बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी है.

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पिछले दो दिन के दौरान पाकिस्तान ने चौथी बार संघर्षविराम उल्लंघन किया है. सुरक्षाबल भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुधवार को होगी.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोलकाता-जादवपुर बस स्टैंड से मिली तस्वीरें : सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनज़र राज्य सरकार ने बस ड्राइवरों को वाहन चालन के वक्त हेल्मेट लगाने के निर्देश दिए हैं. सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने न्यूनतम पारिश्रमिक, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की मांग के अलावा सार्वजनिक तथा सरकारी सेक्टर के प्राइवेटाइज़ेशन के खिलाफ यह हड़ताल आहूत की है.

वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, मौजूदा वित्तवर्ष (2018-19) के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 7.3 फीसदी की वृद्धि होगी.

अलीगढ़: रैन बसेरा में एक शख्स का शव मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
राज्यसभा में आज करीब 2 बजे सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक चर्चा के लिए आएगा. इस बिल को सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया और उसे पास भी कर लिया. बिल के समर्थन में 323 वोट और विरोध में महज 3 वोट पड़े. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com