विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद DFCCI (dedicated freight corridors corporation india limited) के ऑफिस की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बिहार में गया के रहने वाले शैलेश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. शैलेश पर आरोप है कि उसने रेलवे में MTS की पोस्ट के लिए हुए एग्जाम में अपनी जगह किसी और को बिठाया था. ये एग्जाम 10-11-18 को पटना, बिहार में हुआ था और उस शख्स ने एग्जाम क्लियर कर लिया था. लेकिन वो जब अपने ज्‍वाइनिंग के लिए जब DFCCI के ऑफिस पहुंचा और वहां उसका बायोमेट्रिक मैच नहीं हुआ तो पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस ने उसको धारा 419 और 120b के तह गिरफ़्तार किया है.
कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार को अग्रिम जमानत अर्जी पर बरासात की सत्र अदालत से भी कोई राहत नहीं.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी प्रमुख पदों पर वाम छात्र समूहों आईसा, एसएफआई,एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चे की जीत: चुनाव समिति
मुंबई में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए आरे कॉलोनी में 30 सितंबर तक कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा : बॉम्बे हाई कोर्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'पाकिस्‍तान अधिकृति कश्‍मीर (पीओके) को लेकर हमारी स्थिति हमेशा ही स्‍पष्‍ट रही है और रहेगी. पीओके भारत का हिस्‍सा है और हमें उम्‍मीद है कि एक दिन वह हमारे अधिकार क्षेत्र में होगा.'

पीओके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'वहां एक दिन हमारा कब्‍जा होगा'
मोईन कुरैशी धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में फार्म हाउस और बीकानेर में किला कुर्क किया: अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भोजपुरी में बनेगी फिल्म, फिल्म का नाम होगा 'हमार मोदी.' फिल्म में बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपुरी अभिनेता रवि किशन पीएम मोदी की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी सांसद आर के सिन्हा फिल्म निर्माण में वित्तीय सहयोग देंगे. अगले साल पीएम मोदी के जन्मदिन तक बन कर तैयार हो जाएगी 'हमार मोदी' आज पीएम मोदी के जन्म दिन कार्यक्रम में इसका ऐलान किया गया.
कल सुबह 10:30 बजे होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक.
सरकार की कोशिश है, 2030-32 तक भारत 100 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए : राजनाथ सिंह

NDTV संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिश है की वर्ष 2030-32 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 100 खरब अमेरिकी डॉलर की हो जाए, और इसमें रक्षा क्षेत्र की बड़ी भूमिका होगी.
ईडी ने न्यायिक हिरासत में शिवकुमार से पूछताछ के लिए इजाजत मांगते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति के चलते प्रभावी पूछताछ नहीं हो पाई.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान अपने मंत्रालय के 100 दिन के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए केंद्रीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "मुझे लगता है, आज अगर आप जी-20, BRICS जैसे बहुपक्षीय मंचों पर देखें, तो आप पाएंगे कि भारत की आवाज़, भारत के विचार ज़्यादा साफ सुने जाते हैं..."

केंद्रीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान 100 दिन के अपने मंत्रालय के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.
देखें VIDEO: केरल में कोझीकोड जिले के एन्गापुझा में सोमवार को एक शख्स उस समय बाल-बाल बच गया, जब उसका स्कूटर एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया. (स्रोत : CCTV फुटेज)

टीचर की चाकू घोंपकर हत्या कर देने के आरोप में 12 साल का बालक हिरासत में

NDTV संवाददाता के अनुसार, मुंबई में 12 साल के एक बालक को अपने ट्यूशन टीचर के घर में चाकू मारकर उसकी हत्या कर देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. बताया गया है कि टीचर और आरोपी बालक की मां के बीच उधार के पैसों को लेकर तकरार हुई थी, जिससे नाराज़ बच्चे ने टीचर को चाकू मार दिया. सोमवार रात को हुई इस वारदात की असली वजह जानने की कोशिश जारी है.
कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की तलाश के लिए CBI ने एक स्पेशल टीम बनाई है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
10 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या करने वाले की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

NDTV संवाददाता के अनुसार, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप करने और उसकी तथा उसके भाई की हत्या कर देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी की फांसी पर सज़ा पर रोक लगा दी है.

दोषी को 20 सितंबर को फांसी जी जानी थी. अगस्त में सुप्रीम कोर्ट (2:1 के बहुमत से) ने 10 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार में शामिल एक व्यक्ति की मौत की सज़ा को बरकरार रखा था. दोषी ने बच्ची और उसके भाई की हत्या भी कर दी थी. दरअसल, पुजारी मोहन कृष्णन और मनोहरन पर नाबालिग बच्चों की मौत के जघन्य अपराध का आरोप लगाया गया था.

मोहन कृष्णन एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, और मनोहरन को ट्रायल कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसकी पुष्टि बाद में मद्रास हाईकोर्ट ने की. मनोहरन द्वारा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर अपील पर तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की थी, जिसमें जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल थे. जस्टिस संजीव खन्ना ने फांसी दिए जाने के फैसले से असहमति जताई थी.
बिहार : चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार गिरफ्तार

बेतिया से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में चलती कार में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार रात चार लोगों - साजन कुमार, कुंदन कुमार, आकाश कुमार एवं अंशु कुमार - को गिरफ्तार कर लिया है. पश्चिम चम्पारण के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को बताया कि मामले में तीन नामजद एवं एक अज्ञात आरोपी को सोमवार की रात बगहा-बेतिया मार्ग से गिरफ्तार किया गया.
HC ने जेएनयू को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव परिणाम को अधिसूचित करने की भी अनुमति दी
शेयरों में गिरावट. BSE सेंसेक्स 403.37 अंक लुढ़का, 36,719.94 पर कर रहा है कारोबार.

नोएडा में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश इरशाद सैफी और उसके साथी अरमान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस इन बदमाशों के आठ साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
भीमा कोरेगांव केस : महाराष्ट्र राज्य ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है. यह कैविएट गौतम नवलखा मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के सिलसिले में दायर किया गया है.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 19 सितंबर को बेंगलुरू में स्वदेश-निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में उड़ान भरेंगे.

मंदी की मार को लेकर ज़िम्मेदारी से बचना चाहती है BJP सरकार : प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में आई गिरावट को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मंदी की मार को लेकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है.
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को रॉसनेफ्ट (Rosneft) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इगोर इवानोविच सेचिन से मुलाकात की.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "5 अगस्त, 2019 से 17 सितंबर के बीच, कश्मीर में एक गोली भी नहीं चली है... कोई जान नहीं गंवाई गई है... कश्मीर पूरी तरह अमन के माहौल के साथ खुला है..."

प्रकृति, प्रगति और पर्यावरण का संगम हो रहा है : केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आयोदित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में प्रकृति, प्रगति और पर्यावरण का संगम हो रहा है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम केस से जुड़े सभी मामलों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष जज ओ.पी. सैनी की अदालत से विशेष जज अजय कुमार कुहार को स्थानांतरित कर दिए हैं, क्योंकि जज ओ.पी. सैनी इस माह के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को मुंबई में नौसेना की तीन परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे, जिनमें दूसरी स्कॉरपीन पनडुब्बी INS खंडेरी को कमीशन किया जाना, पहले P-17S युद्धक पोत नीलगिरी को लॉन्च किया जाना तथा एयरक्राफ्ट कार्टियर ड्राईडॉक का उद्घाटन करना शामिल है.

कर्नाटक : चश्मदीदों का कहना है, BJP के सांसद ए. नारायणस्वामी (पीच रंग की शर्ट में) को यादव समुदाय के लोगों ने तुमकारू स्थित गांव के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया, क्योंकि वह दलित हैं. स्थानीय निवासी नागराज ने बताया, "हमारे यहां कुछ परम्पराएं हैं, इस तरह की घटनाओं का इतिहास है, सो, लोगों ने कहा, उन्हें प्रवेश नहीं मिलना चाहिए..."

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कलबुर्गी में कहा, "आज हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर कल्याण-कर्नाटक किया जा रहा है... यह बहुत लम्बे समय से लंबित मांग थी... राज्य सरकार कल्याण-कर्नाटक के विकास के लिए अलग सचिवालय का गठन करेगी..."

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में न्यूट्रीशन पार्क का दौरा किया. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "वर्ष 2013 में हर रोज़ भ्रष्टाचार की ख़बरें आया करती थीं, सीमाएं असुरक्षित थीं, हमारे सैनिकों के सिर काटे जा रहे थे, उन्हें अपमानित किया जा रहा था, हमारी महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे... एक सरकार चल रही थी, जिसमें हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझता था, लेकिन प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं समझता था..."

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में गरुड़ेश्वर दत्त मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.


बलोच नेता मेहरान मर्री ने कहा, "एक महीने के भीतर मरदान की एक महिला तथा ग्वादर की एक महिला के साथ इस कायर सेना ने रेप किया... वे (पाकिस्तान सेना) को जवाबदेह बनाना होगा... बाजवा हों, या मुशर्रफ हों, या कोई भी तानाशाह रहा हो, उन्होंने सिर्फ मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं..."

CBI ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर अगस्तावेस्टलैंड केस में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की अनुमति मांगी है. CBI ने जांच के लिए मिशेल के दस्तखत तथा हस्तलेख का नमूना भी मांगा है.

CBI सूत्रों के अनुसार, CBI ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बलोचिस्तान में रेप और लूटमार की नीति पर उतर आई है पाकिस्तानी सेना : बलोच नेता मेहरान मर्री

बलोच नेता मेहरान मर्री ने लंदन में कहा, "पाकिस्तानी सेना अपनी रेप और लूटमार की नीति के लिए बदनाम है, जैसा उन्होंने बांग्लादेश में ऑपरेशन सर्चलाइट किया था... वह अब बलोचिस्तान में भी यही नीतियां अपना रहे हैं..."

आंध्र प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने नौका पलटने के हादसे के बारे में बताया, "तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार सुबह 12 अन्य शव बरामद हुए हैं, जिनमें से दो शव गोदावरी नदी पर डोलेश्वरम बैराज के निकट बरामद हुए..."

दिल्ली पुलिस : मानसिक रूप से अवसादग्रस्त महिला के साथ सनलाइट कॉलोनी में एक बस स्टैंड पर दो लोगों द्वारा 15 सितंबर को कथित रूप से गैंगरेप किया गया, जो खाना खिलाने के बहाने उसके पास गए थे.

NDTV संवाददाता के अनुसार, SC/ST एक्ट के खिलाफ केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय पीठ ही सुनवाई करेगी. जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एम.आर. शाह और जस्टिस बी.आर. गवई की पीठ सुनवाई करेगी. इससे पहले दो-सदस्यीय पीठ ने मामले को तीन-सदस्यीय पीठ के समक्ष भेजा था.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. लोकसभा स्पीकर ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं... आपके विलक्षण नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान हासिल कर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा, ऐसी कामना के साथ पुनः आपको मेरी मंगलकामनाएं..."

पाकिस्तान : सिंध के घोटकी इलाके में एक लड़की नम्रता चांदनी का शव एक पेड़ पर लटका मिला, और रस्सी लड़की के गले से बंधी हुई थी. लड़की के भाई डॉ विशाल सुंदर ने कहा, "उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी इस तरह के निशान थे, जैसे किसी ने उसे पकड़ रखा था... हम अल्पसंख्यक हैं, कृपया हमारा साथ दें..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एम.एम. शांतनागौदर ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया. मामले को CJI के पास भेजा गया.
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर प्रार्थना की. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 71.88 पर खुला. इसकी प्रमुख वजह डॉलर की मांग बढ़ना है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार सऊदी अरब में तेल के कुओं पर ड्रोन हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है. घरेलू बाजार भी इसके प्रभाव से अछूते नहीं हैं.
तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख तथा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवप्रसाद राव की कथित आत्महत्या की जांच CBI से करवाने की मांग की है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ, खुशहाल तथा दीर्घायु होने की कामना की है.

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनी एकता नर्सरी का दौरा किया. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनी एकता नर्सरी का दौरा किया. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

कर्नाटक : चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज से 17 किलोमीटर दूर मंगलवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का एक प्रायोगिक मानवरहित यान (UAV) TAPAS क्रैश हो गया. यह यान शुरुआती विकास प्रक्रिया के दौरान परीक्षण उड़ान पर था.

देखें VIDEO: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित बटरफ्लाई गार्डन का दौरा किया. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से जल्द करूंगा मुलाकात : डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों से शीघ्र मुलाकात करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच 'तनाव कम करने की दिशा में काफी प्रगति' हुई है. ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब और कहां मुलाकात करेंगे.
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित कैक्टस गार्डन का दौरा किया. इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उनके साथ थे. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

मलेशियाई मीडिया के अनुसार, मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने ज़ाकिर नाइक को भारत को लौटाए जाने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "उसे ज़्यादा देश नहीं चाहते हैं... मैं (भारत के) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हूं, उन्होंने भी उसकी मांग नहीं की थी... यह शख्स भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है... ज़ाकिर नाइक इस देश का नागरिक नहीं है, उसे पिछली सरकार ने स्थायी निवासी का दर्जा दिया था... स्थायी निवासी को देश के सिस्टम तथा राजनीति के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, उसने इसका उल्लंघन किया है, इसलिए अब उसे बोलने की अनुमति नहीं है..."

गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क का दौरा किया. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.

कर्नाटक : बेंगलुरू में अगारा झील के निकट आयोजित 'वृक्षोत्सव' के दौरान मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा तथा उपमुख्यमंत्री अश्वत नारायण.

देखें VIDEO: गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले में केवड़िया स्थित खलवानी ईको-टूरिज़्म साइट का दौरा किया. वह कुछ ही देर में सरदार सरोवर बांध भी जाएंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं.


केवड़िया डैम पहुंचे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि भारत 'सिंधु जल संधि' के अलावा पाकिस्तान को मिलने वाले अतिरिक्त पानी के प्रवाह पर रोक लगाएगा.
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र का जन्मदिन
PM मोदी के प्रशंसक ने भगवान हनुमान को चढ़ाया 1.25 किलो वजनी सोने का मुकुट,
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने 2014 के कथित अंतागढ़ उपचुनाव गड़बड़ी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी की अग्रिम जमानत याचिकाएं सोमवार को खारिज कर दी. दोनों आरोपियों ने राहत के लिए अलग-अलग याचिकाएं दायर की थी.
सोनीपत की एक अदालत ने एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को दोषी करार देते हुए दस-दस साल कैद की सजा सुनाई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com