विज्ञापन
6 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली ‘आजाद हिंद सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर आज लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शामिल होंगे. आजाद हिंद सरकार की स्थापना सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरित होकर 21 अक्टूबर, 1943 को सिगापुर में की गई थी. कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी का अंतिम संस्कार नैनीताल में रानी बाग के चित्रशिला घाट पर आज किया जाएगा. नैनीताल के जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को बताया था कि पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस स्मारक दिवस के अवसर पर आज स्वतंत्रता के बाद से पुलिस जवानों द्वारा दिर गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (एनपीएम) का उद्घाटन करेंगे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. एशियन चैपिंयस ट्रॉफी हॉकी में भारत का मुकाबला आज जापान से होगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
दिल्‍ली : जहांगीरपुरी में दिल्‍ली जलबोर्ड के पंप हाउस में सीवर की सफाई कर रहे 32 वर्षीय व्‍यक्ति की डूबने से मौत. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. रविवार सुबह 7:30 बजे की है घटना.

जम्‍मू-कश्‍मीर में शाम 6:06 बजे के करीब आया 3.3 तीव्रता का भूकंप.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 36वें कार्पेट एक्‍सपो को किया संबोधित

गो एयर की दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्‍ली और गोवा एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गये और तीन सैनिक शहीद हो गए : अधिकारी

सितंबर के लिये जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी 

वित्त मंत्रालय ने सितंबर महीने के लिये जीएसटीआर-3बी बिक्री रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को पांच दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने 3 और दूसरे चरण के लिए 6 प्रत्याशियों का किया ऐलान किया
कभी वह नेताजी को तो कभी सरदार पटेल को राजनीति में घसीटते हैं, क्या यह एक प्रधानमंत्री को यह शोभा देता है : कांग्रेस
अमृतसर में रेल सेवाएं बहाल की गई , जोड़ा फाटक इलाके में पुलिस ने ट्रैक खाली करवाया
अमृतसर में रेल सेवाएं बहाल की गईं. जोड़ा फाटक इलाके में पुलिस ने ट्रैक खाली करवाया और कब्जे में लेकर ट्रेन चलवाई.  शुक्रवार शाम से जब से यहां दुर्घटना हुई थी यहां पर ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थी  क्योंकि नाराज लोग ट्रैक पर धरने पर बैठे हुए थे लेकिन आज पुलिस ने सबको ट्रैक से हटाकर ट्रैक कब्जे में लिया और रेल सेवाएं बहाल करवा दी गई.
नीतीश कुमार लालची हो गए हैं, वह सीएम की कुर्सी के सिवाए कुछ नहीं देखते : तेजस्वी यादव
अफगानिस्तान में संसदीय चुनाव के दूसरे दिन बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत
 अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत में सड़क किनारे बम विस्फोट में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई .प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताहुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि रविवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में छह बच्चे भी शामिल हैं।

IND VS WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका, शमी ने चंद्रपाल हेमराज को किया बोल्ड


IND VS WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया पहला झटका, शमी ने चंद्रपाल हेमराज को किया बोल्ड

1.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 4/0. काईरन पॉवेल 4 (6 गेंद), चंद्रपॉल हेमराज 0 (0 गेंद)
India Vs WI का पहला वनडे : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
जब 2003 में हमने सरकार बनाई थी तो मध्य प्रदेश की हालत दयनीय थी, कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे में धकेल दिया था : शिवराज सिंह चौहान 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि जब 2003 में हमने सरकार बनाई थी तो मध्य प्रदेश की हालत दयनीय थी, कांग्रेस ने राज्य को अंधेरे में धकेल दिया था. हमारी कोशिश से ही विकास हुआ है. जो अर्थव्यवस्था डूब गई थी वह हमने मजबूत की.
यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनु मलिक को ''इंडियन आइडल 10'' के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया

यौन उत्पीड़न के आरोपों के घेरे में आए अनुभवी और वरिष्ठ संगीतकार अनु मलिक को ''इंडियन आइडल 10'' के जज के तौर पर हटने के लिए कहा गया है. दो गायिकाओं के मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद दो उभरती गायिकाओं ने भी उनके खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. एक सूत्र के अनुसार, संगीतकार सोमवार से गायिकी के रियलिटी शो के एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे. उसने कहा, ''यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनु मलिक इंडियन आइडल के जज के तौर पर हट जाएंगे.

पेट्रोल, डीजल के दाम में गिरावट जारी
पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल फिर 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे प्रति लीटर कम हो गई. 'इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन' की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल क्रमश: 81.74 रुपये, 83.58 रुपये, 87.21 रुपये और 84.96 रुपये प्रति लीटर था.
अमृतसर ट्रेन हादसा : जोड़ा फाटक के समीप प्रदर्शन, लापता लोगों की तलाश करने की मांग 
अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना स्थल के निकट रविवार को सुबह युवाओं ने प्रदर्शन किया और लापता लोगों की तलाश करने की मांग की है. उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यह दावा किया कि कुछ लोग अब भी लापता हैं.
बिहार के छपरा में नाबालिग के साथ रेप करने की आरोप में गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी मारे गए
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव 3 नवंबर को, नतीजे भी इसी दिन आएंगे
गोण्डा जिले के कटरा बाजार क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार देर रात दो समुदायों के बीच टकराव में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत करीब 12 लोग जख्मी हो गए. 

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल


जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने लारनू गांव में घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा, "घेराबंदी को देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके के एक घर में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है."
'आजाद हिंद सरकार' सिर्फ नाम नहीं था, इसका अपना एक बैंक था, डाक टिकट थी, बेचैनी थी, दर्द था : पीएम मोदी
आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया
विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया का आज लखनऊ से अयोध्या मार्च का ऐलान, फैजाबाद प्रशासन ने लगाई धारा 144
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रशासन ने शनिवार को कहा कि उसने विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया के रविवार को होने वाले लखनऊ से अयोध्या मार्च के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू की है. तोगड़िया ने छह अक्टूबर को अहमदाबाद में कहा था कि केंद्र सरकार अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने में नाकाम रहती है तो वह अपने समर्थकों के साथ मार्च करेंगे.
देश की सुरक्षा में समर्पित प्रत्येक व्यक्ति को, यहां उपस्थित शहीदों के परिवारों को मैं पुलिस स्मृति दिवस पर नमन करता हूं। आज का ये दिन आप सभी की सेवा के साथ-साथ, आपके शौर्य और उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का है, जो हमारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की परिपाटी रही है : पीएम मोदी
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्र सेवा और समर्पण की अमर गाथा के प्रतीक,राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है : पीएम मोदी

पुलिस स्मारक शौर्य का प्रतीक है देश के हर राज्य में, हर पुलिस स्टेशन, हर पुलिस चौकी में तैनात, राष्ट्र की हर संपदा की सुरक्षा में जुटे साथियों को, राहत के काम में जुटे साथियों को, आप सभी को, भी मैं बधाई देता हूं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया राष्ट्रीय पुलिस स्मारक 

PM attends the Police Commemoration Day Parade & dedicates National Police Memorial to the Nation. https://t.co/K2edcgRV8O
दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी का अंतिम संस्कार नैनीताल में रानी बाग के चित्रशिला घाट पर रविवार को किया जाएगा. नैनीताल के जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.

भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की कामाख्या मंदिर की हाल की यात्रा के दौरान उनकी उचित सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने के लिए असम सरकार ने शनिवार को गुवाहाटी पश्चिम के पुलिस उपायुक्त को निलंबित कर दिया.

लगातार चौथे दिन कम हुए तेल के दाम: दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 17 पैसे सस्ता

दिल्ली में पेट्रोल- 81.74 रुपये प्रति लीटर (25 पैसे सस्ता) 
डीजल - 75.19 रुपये प्रति लीटर (17 पैसे सस्ता)  

मुंबई में पेट्रोल- 87.21 रुपये प्रति लीटर (25 पैसे सस्ता) 
डीजल - 78.82 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे सस्ता)
कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के लारो एरिया में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि एक या दो आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं.
उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने वाले बयान पर कांग्रेस का हमला
उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने वाले बयान पर कांग्रेसी नेता अशोक चव्हाण ने कहा, "उद्धव ठाकरे हर रोज नए बयान दे रहे हैं. शिवसेना अयोध्या मामले पर कभी गंभीर नहीं ही है. चुनाव आ रहे हैं इसलिए अयोध्या का नाम बार-बार लिया जा रहा है."
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा ने शनिवार को अपने 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये पहली सूची में जिन 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें 14 महिलाएं है और 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नाम हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली 'आजाद हिंद सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर आज लाल किले में आयोजित होने वाले झंडारोहण समारोह में शामिल होंगे. आजाद हिंद सरकार की स्थापना सुभाष चंद्र बोस के विचारों से प्रेरित होकर 21 अक्टूबर, 1943 को सिगापुर में की गई थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com