विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी. इससे पहले चंद्रयान-2 को लेकर जीएसएलवी-एमके-3 रॉकेट 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे उड़ान भरने वाला था, मगर तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट के प्रस्थान करने से एक घंटा पहले उड़ान स्थगित कर दी गई थी. आपको बता दें कि इसरो ने अपने 44 मीटर लंबे जियोसिनक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क-3 (जीएसएलवी-एमके-3) की गड़बड़ी दूर की. 640 टन वजनदार जीएसएलवी-एमके-3 को बाहुबली फिल्म के नायक के नाम पर बाहुबली का उपनाम दिया गया है. फिल्म का नायक जिस तरह एक दृश्य में भारी लिंगम (शिवलिंग) को उठाता है उसी प्रकार यह रॉकेट 3.8 टन वजनी चंद्रयान-2 को लेकर जाएगा. दूसरी तरफ, कर्नाटक में सियासी उठा-पटक जारी है. राज्य की जेडीएस-कांग्रेस सरकार के भविष्य का फैसला सोमवार को होने की उम्मीद है. वहीं, कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर कांग्रेस और जेडीएस के नेता व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है. दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से आदेश को स्पष्ट करने की मांग की है. कर्नाटक कांग्रस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव गौड़ा सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है. याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से संविधान की दसवीं अनुसूची में दिए गए पार्टी के अधिकारों का हनन हो रहा है. इसी तरह आज सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में सीलिंग और प्रदूषण के मुद्दे पर भी सुनवाई करेगा. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का व्हाइट हाउस में स्वागत किया. इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे.
असम में बाढ़ से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 66 हुई. यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से दी गई है. 
मुंबई में MTNL बिल्डिंग में लगी आग से 60 से अधिक लोगों को बचाया गया, राहत और बचाव कार्य अब भी जारी.
मुंबई के MTNL बिल्डिंग में लगी आग के बाद लोगों को निकालने का काम जारी.

कलराज मिश्रा ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली.
मुंबई : बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की इमारत में लगी आग लेवल चार की बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं, और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. माना जा रहा है कि इमारत में लगभग 100 लोग फंसे हुए हैं.


दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश. 
मुंबई : बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की इमारत में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं, और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, "कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर विश्वासमत प्रस्ताव पर फैसला करेंगे... हम पहले ही बता चुके हैं कि हम विधान सौध में बहुमत सिद्ध कर देंगे... केस सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है... हमने भी याचिका दायर की है, संभवतः सुप्रीम कोर्ट हमारी अर्ज़ी पर कल (मंगलवार को) सुनवाई करेगा... अगर बागी विधायक लौटते हैं, तो वे हमारे साथ होंगे... बागियों ने हमें बताया है कि वे आराम से नहीं रह रहे हैं, वे यहीं रुके रह सकते थे..."

मुंबई : एस्प्लेनेड कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के बेटे रिज़वान कासकर, अहमद रज़ा और दो अन्य को 29 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

ISRO प्रमुख के. सिवन ने कहा, "यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि GSLV-MkIII-M1 ने चंद्रयान 2 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में पहुंचा दिया है... पिछली बार हुई तकनीकी गड़बड़ी को हमने ठीक किया, और ISRO ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया..."

'चंद्रयान 2' हुआ लॉन्च - 7 सितंबर को उतरेगा चांद पर


जींद जिले में खेड़ा खाप के प्रवक्ता उदयवीर बारसोला ने बताया, "खाप ने फैसला किया है कि जाति व्यवस्था का ज़हर खत्म कर देंगे... हमने लोगों को सुझाव दिया है कि अपनी जाति को अपने उपनाम के रूप में इस्तेमाल नहीं करें, और उसके स्थान पर गांव का नाम उपनाम के रूप में लिखें..."

सरकार सोमवार को शक्ति परीक्षण प्रक्रिया पूरी करने का वादा निभाए : कर्नाटक विधानसभा स्पीकर

बेंगलुरु से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में 14 महीने पुरानी JDS-कांग्रेस गठबंधन सरकार के भविष्य का फैसला करने वाली विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष के.आर. रमेश ने सरकार से कहा कि वह शक्ति परीक्षण की प्रक्रिया सोमवार को पूरी करने के अपने वादे का सम्मान करे.
अपडेट : चंद्रयान 2 लॉन्च से पहले GSLV-MkIII-M1 के क्रायोजेनिक स्टेज में लिक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग भी पूरी हो गई है. लॉन्च दोपहर 2:43 बजे होगा.

हापुड़ : सड़क हादसे में आठ बच्चों सहित 9 की मौत, 15 घायल

हापुड़ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शहर में विवाह समारोह से वापस गांव लौट रहे आठ बच्चों सहित नौ लोगों की थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है.
BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिलने पार्टी दफ्तर पहुंचीं भोपाल से पार्टी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर.
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा में कहा, "BJP क्यों यह स्वीकार नहीं करती कि उसे गद्दी चाहिए...? क्यों वे यह कबूल नहीं कर रहे हैं कि सच्चाई यही है कि 'ऑपरेशन लोटस' के पीछे वे ही हैं...? उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने (बागी) विधायकों से बात की है..."

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से BJP की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान - शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं चुनी गई - पर प्रतिक्रिया में कहा, "मुझे कतई हैरानी नहीं हुई, न मैं इस वाहियात बयान से स्तब्ध हूं... वह ऐसा इसलिए कहती हैं, क्योंकि उनकी सोच ही ऐसी है... सांसद भारत में हो रहे जाति तथा वर्गभेद में यकीन करती हैं... वह साफ-साफ यह भी कहती हैं कि जो काम जाति से तय होता है, वह जारी रहना चाहिए... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... और, उन्होंने खुलेआम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया..."

भारत ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के संदर्भ का पुरजोर खंडन किया

संयुक्त राष्ट्र से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत ने वेनेजुएला में गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) की मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से दिए गए संदर्भों का पुरजोर खंडन किया. भारत ने कहा कि वैश्विक मंच का प्रयोग 'स्वयं के हितों के वर्णन' के लिए कभी नहीं किया जा सकता, जिसका मकसद एक राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता को दूसरे राष्ट्र द्वारा कमतर बताना हो.
चंद्रयान 2 लॉन्च : क्रायोजेनिक स्टेज पर लिक्विड ऑक्सीजन की फिलिंग पूरी हो गई है, और लिक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग जारी है. लॉन्च दोपहर 2:43 बजे होगा.

बेंगलुरु: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पहुंचे कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक स्पीकर केआर रमेश कुमार: आज अपने भाषणों में, सुनिश्चित करें कि विधानसभा की गरिमा को जीवित रखा जाए.
नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
कर्नाटक स्पीकर केआर रमेश कुमार: आज मैं आदेश पारित करूंगा. मुझे देरी इसलिए हुई, क्योंकि मैं सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर देख रहा था.
आरटीआई कानून में संशोधन सूचना आयोगों की स्वतंत्रता खत्म करेगा : अरविंद केजरीवाल 
आश्रम, मदरसे और कैथोलिक संस्थानों में होने वाली यौन शोषण की घटनाओं को रोकने के लिए  विशाखा गाइडलाइन लागू करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने रजौरी जिले से सटी सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन किया
दिल्ली : सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) नरसंहार को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त में देरी किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो हफ्ते में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

शीला दीक्षित तथा रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में दो-दिवसीय यात्रा पर भूटान जाएंगे.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा कच्चे तेल में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे गिर गया और 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
कर्नाटक के स्पीकर ने बागी विधायकों को 23 जुलाई को अपने दफ्तर में समन किया

कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश कुमार ने बागी विधायकों को 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे अपने कार्यालय में समन किया है. गठबंधन नेताओं की ओर से बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए दी गई अर्ज़ी पर यह नोटिस जारी किया गया है.

कर्नाटक राजनैतिक संकट पर जल्द सुनवाई की मांग CJI ने ठुकराई

कर्नाटक राजनैतिक संकट पर जल्द सुनवाई की मांग CJI ने ठुकराई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आज (सोमवार को) अर्ज़ी पर सुनवाई असंभव, कल (मंगलवार को) सुनवाई होगी या नहीं, देखेंगे. बागी विधायकों की ओर से मुकुल रोहतगी ने चीफ जस्टिस से मामले पर आज ही सुनवाई का अनुरोध किया था.
उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 32 की मौत, 13 ज़ख्मी

लखनऊ से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई है, और रविवार देर शाम तक बिजली गिरने से 13 अन्य लोग घायल भी हो गए. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर, फतेहपुर में सात-सात, झांसी में पांच, जालौन में चार, हमीरपुर में तीन, गाजीपुर में दो और जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. इनके अलावा देवरिया, अंबेडकरनगर और कुशीनगर में सर्पदंश से तीन लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रत्येक पीड़ित के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने के आदेश जारी किए हैं.
बेंगलुरू : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री तथा BJP नेता बी.एस. येदियुरप्पा अन्य पार्टी विधायकों के साथ विधान सौध पहुंच गए हैं. कर्नाटक में JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी.

'उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में राजनेताओं को लोगों से मिलने से रोके जाने' को लेकर कांग्रेस के छह सांसदों ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

जम्मू एवं कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने उनके बयान के लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला द्वारा किए गए ट्वीट पर कहा, "वह राजनैतिक नौसिखिये हैं, जो हर मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं... उनके ट्वीट पर आई प्रतिक्रियाएं पढ़ लें, आप खुद ही जान जाएंगे..."

जम्मू एवं कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कश्मीर में भ्रष्टाचार और आतंकवादियों से सुरक्षाबलों के स्थान पर राज्य और देश को लूटने वालों को मार गिराने के लिए कहने वाले बयान पर समाचार एजेंसी ANI से कहा, "मैंने जो कुछ भी कहा, वह यहां लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से आई हताशा और गुस्से में कहा... गवर्नर के रूप में मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, लेकिन मेरी निजी सोच वही है, जो मैंने कहा... बहुत-से राजनेता और बड़े नौकरशाह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं..."

आंध्र प्रदेश : श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई है, जो यहां सोमवार दोपहर 2:43 बजे निर्धारित किया गया चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण देखने पहुंचे हैं.

दिल्ली : जनपथ स्थित किदवई भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य दिल्ली के जनपथ स्थित किदवई भवन की चौथी मंजिल के एक कार्यालय में सोमवार तड़के आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के पौने पांच बजे आग लगने की सूचना मिली, और सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग में ज़रूरी दस्तावेज़, एयर कंडीशनर और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
304 अंक की गिरावट के साथ BSE सेंसेक्स 38,032.18 पर, और NSE निफ्टी 100 अंक लुढ़ककर 11,318.95 पर कारोबार कर रहे हैं.

नवी मुंबई : कमोठे में रविवार शाम को तेज़ गति से आ रही कार ने लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत हो गई, और चार अन्य ज़ख्मी हो गए. कार का ड्राइवर फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

बेंगलुरू : BJP के विधायक रमाडा होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. कर्नाटक में JDS-कांग्रेस की एच.डी. कुमारस्वामी सरकार सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी.

मैक्सिको में बार में गोलीबारी, चार की मौत, सात घायल

मैक्सिको सिटी से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, मैक्सिको में पैसिफिक कोस्ट रिसॉर्ट शहर एकापुलको के एक 'बार' में बंदूकधारियों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. मैक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गुएरेरो राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि गोलीबारी की घटना रविवार सुबह 'मिस्टर बार' में हुई.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को एक वांछित लुटेरे को गिरफ्तार किया, जो राजधानी में सशस्त्र लूट के कई मामलों में मुख्य अभियुक्त है.

हांगकांग : सशस्त्र भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर लोगों पर हमला किया

हांगकांग से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, हांगकांग के यूइन लोंग जिले में एक रेलवे स्टेशन पर सशस्त्र नकाबपोशों की भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक फुटेज में सफेद टी-शर्ट पहने लोग प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन की बोगियों में लोगों पर हमला कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में 36 लोग घायल हो गए.
झारखंड : देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं ने सावन माह के पहले सोमवार को पूजा-अर्चना की.

अमेरिका में इमरान खान ने पाकिस्तानी समुदाय को किया संबोधित, बलोच एक्टिविस्टों ने की नारेबाजी
मध्य प्रदेश: जबलपुर में कथित तौर पर तस्करी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पीटा
उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा नदी में डूब रहे एक कांवरिये को एसडीआरएफ ने बचाया
दिल्ली: मोबाइल छीनने के मामले में मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
हैदराबाद: 11 साल की बच्ची के साथ रेप और अपहरण के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यदि वन विभाग के अधिकारी आपके पोडू भूमि या पौधे लगाने आते हैं, तो उन्हें रोक दें. अगर जरूरत पड़े तो उनकी पिटाई कर दो और उनकी ओर से लगाए गए पौधे उखाड़ो. जो भी होगा मैं देख लूंगा.- भाजपा सांसद सोयम बापू
चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी. इससे पहले चंद्रयान-2 को लेकर जीएसएलवी-एमके-3 रॉकेट 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे उड़ान भरने वाला था, मगर तकनीकी खराबी के कारण रॉकेट के प्रस्थान करने से एक घंटा पहले उड़ान स्थगित कर दी गई थी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com