News Flash: दिल्‍ली चुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

News Flash: दिल्‍ली चुनाव में जीत पर पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Feb 11, 2020 21:09 (IST)
चिराग पासवान ने कहा, 'आज के दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि जनता काम के आधार पर इनाम देती है. जिस प्रकार लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी के काम पर वोट मिला उसी प्रकार आज अरविंद केजरीवाल जी को भी उनके काम के आधार पर जनता का आशीर्वाद मिला. आज के जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं.'

Feb 11, 2020 20:38 (IST)
चुनाव में हार के बाद सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा.

Feb 11, 2020 19:14 (IST)
सीबीआई घूस कांड मामले में सीबीआई ने दुबई के व्यवसाई मनोज प्रसाद के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट के सामने पेश किया. दो अन्य के खिलाफ जांच जारी रहने की बात आरोपपत्र में की गई है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीबीआई को अब तक अपने ही पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला है.
Feb 11, 2020 18:58 (IST)
कांग्रेस के 63 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है और कुल हुए मतदान में से पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है.
Feb 11, 2020 18:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई. मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Feb 11, 2020 17:30 (IST)
आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन बल्‍लीमारान सीट से 36,172 वोटों से जीते. AAP उम्‍मीदवार सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से 16,809 वोटों से जीते. वहीं हरि नगर सीट से राज कुमारी ढिल्‍लों 20,131 वोटों जीतीं.

Feb 11, 2020 14:47 (IST)
पटपड़गंज विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया जीत चुके हैं. बीजेपी के रवि नेगी दूसरे स्थान पर रहे.
Feb 11, 2020 14:18 (IST)
कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने जीत दर्ज की. आतिशी 11,300 वोटों से जीती हैं.
Feb 11, 2020 14:05 (IST)
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा, 'मैं इन नतीजों को स्वीकार करता हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और अगले चुनाव में बेहतर परफॉर्म करेंगे. अगर ये चुनाव शिक्षा और विकास पर था, तो शिक्षा मंत्री (मनीष सिसोदिया) पिछड़ नहीं रहे होते.'
Feb 11, 2020 13:14 (IST)
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए AAP दफ्तर पहुंचे. संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'आज हिंदुस्तान जीत गया.'
Feb 11, 2020 13:08 (IST)
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने AAP दफ्तर में एक दूसरे को जीत की बधाई दी.
Feb 11, 2020 12:50 (IST)
AAP की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CM अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'मैंने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया. सिर्फ विकास काम करेगा. CAA, NRC और NPR को जनता ने खारिज कर दिया.'
Feb 11, 2020 12:31 (IST)
दिल्ली चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की संभावित हार को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमें इस बारे में पहले से ही जानकारी थी. सवाल ये है कि बीजेपी को क्या हुआ, जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी.'
Feb 11, 2020 12:25 (IST)
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra) ने संभावित हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं. हम इसकी वजहों की समीक्षा करेंगे. हमारे वोट प्रतिशत में गिरावट का कारण भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों के द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति है.'
Feb 11, 2020 12:08 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की संभावित जीत पर महाराष्ट्र में AAP कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. AAP के अंधेरी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं ने पहुंच एक दूसरे को बधाई दी.
Feb 11, 2020 12:04 (IST)
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पांच राउंड की काउंटिंग के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 1576 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के रवि नेगी पहले स्थान पर हैं.
Feb 11, 2020 12:02 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने विधानसभा में कहा कि NPR के मुद्दे पर उनकी सरकार का स्टैंड क्लियर है. केरल जनगणना की कार्यवाही में आगे जाएगा लेकिन NPR को लागू नहीं करेगा. विपक्ष को जनता के बीच अवांछित भय फैलाने से बचना चाहिए.
Feb 11, 2020 11:28 (IST)
3 राउंड की काउंटिंग के बाद पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया BJP के रवि नेगी से पिछड़ गए हैं.
Feb 11, 2020 11:03 (IST)
दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में AAP जहां 53 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं BJP 17 सीटों पर आगे है. रुझानों के आने के बाद BJP मुख्यालय में सन्नाटा पसर गया.
Feb 11, 2020 10:22 (IST)
मनोज तिवारी ने नतीजों के रुझानों पर कहा, 'रुझान बता रहे हैं कि AAP और BJP को मिल रही सीटों में काफी अंतर है. अभी भी वक्त है. हमें उम्मीद है. जो भी नतीजे आएंगे, दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष होने के नाते मैं जिम्मेदार होउंगा.'
Feb 11, 2020 09:35 (IST)
आम आदमी पार्टी की संभावित जीत और उसके चलते AAP दफ्तर पर भारी भीड़ की संभावना की वजह से दिल्ली पुलिस ने AAP दफ्तर की तरफ से आईटीओ की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया.
Feb 11, 2020 09:30 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव : ग्रेटर कैलाश सीट पर AAP के सौरभ भारद्वाज करीब 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की काउंटिंग के बाद AAP के रघुविंदर शोकीन नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं.
Feb 11, 2020 08:50 (IST)
बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा, 'चुनाव से 2 महीने पहले 200 यूनिट बिजली फ्री देने के केजरीवाल सरकार के फैसले का गरीब तबके पर जरूर अच्छा असर पड़ा है. अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को बीजेपी के कार्यकर्ता जमीन तक पहुंचाने में कामयाब रहे तो बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा होगा और अगर बीजेपी के कार्यकर्ता सही तरीके से योजनाओं को जमीन पर नहीं पहुंचा पाए तो 200 यूनिट फ्री बिजली देने का फायदा केजरीवाल को मिलेगा.'
Feb 11, 2020 08:47 (IST)
पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीजेपी प्रत्याशी रवि नेगी अक्षरधाम काउंटिंग सेंटर पहुंचे और मतगणना का जायजा लिया.
Feb 11, 2020 08:44 (IST)
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. हरिनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे चल रहे हैं. लक्ष्मीनगर सीट पर AAP प्रत्याशी आगे हैं.
Feb 11, 2020 08:33 (IST)
चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पीछे चल रही हैं. बल्लीमारान विधानसभा सीट से कांग्रेस के हारुन यूसुफ आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला मौजूदा AAP विधायक इमरान हुसैन और BJP की लता सोधी से है.
Feb 11, 2020 08:28 (IST)
वोटों की गिनती में AAP को शुरूआती रुझानों में बढ़त मिलते ही पार्टी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. AAP कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंचने लगे हैं.
Feb 11, 2020 08:22 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव : वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है. AAP 53 सीटों पर तो BJP 15 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.
Feb 11, 2020 07:49 (IST)
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोटों की गिनती शुरू होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, 'हमें अपनी जीत को लेकर पूरा विश्वास है क्योंकि हमने पिछले पांच साल में लोगों के लिए काम किया है.'
Feb 11, 2020 07:45 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव : काउंटिंग के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद किए जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. नंदनगरी से भोपुरा, महारानी बाग से लेकर सीवी रमन मार्ग, माता मंदिर से सीवी रमन मार्ग, मुनि मायाराम मार्ग से कस्तूरबा गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज पीतमपुरा तक सड़कें बंद रहेंगी.
Feb 11, 2020 07:31 (IST)
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी का एक समर्थक अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा और सीएम को शुभकामनाएं दीं.
Feb 11, 2020 07:26 (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल वोटों की गिनती शुरू होने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
Feb 11, 2020 07:23 (IST)
वोटों की गिनती से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं नर्वस नहीं हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आज का दिन बीजेपी के लिए अच्छा दिन है. आज हम दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं. हैरान मत होना अगर हम 55 सीटें जीत जाएं.'