विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को श्रीलंका के कोलंबो पहुंचने के तुरंत बाद एक चर्च पहुंचे और ईस्टर के दिन आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह चर्च आत्मघाती हमलों की चपेट में आए स्थलों में से एक है. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद स्वदेश भी लौट गए हैं. स्वदेश लौटने के बाद आंध्रप्रदेश के तिरुपति एयरपोर्ट पर CM जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के दिन नौ आत्मघाती बम हमलावरों ने कोलंबो स्थित सेंट एंथनीज चर्च, पश्चिमी तटीय नगर नेगोम्बो स्थित सेंट सेबेस्टियन्स चर्च और पूर्वी शहर बट्टीकलोवा स्थित एक अन्य चर्च और तीन आलीशान होटलों को निशाना बनाया था. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन सरकार ने इसके लिए स्थानीय चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं केरल के तमाम इलाकों में आज भारी से अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है. आपको बता दें कि इस बार एक सप्ताह की देरी से मॉनसून केरल पहुंचा है. क्रिकेट विश्वकप की बात करें तो आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं. मुकाबला दोपहर तीन बजे शुरू हो चुका है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया. वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है.
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमनिक थीम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1, से हराकर 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. नडाल के करियर का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की. इस दौरान उनके साथ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी साथ थे.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 353 रन का टारगेट. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शिखर धवन के शतक और कप्तान विराट कोहली के 82 रन की मदद से 5 विकेट पर 352 रन बनाए. 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आंध्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी.
दो दिवसीय विदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी स्वदेश लौट गए. आंध्रप्रदेश के तिरुपति एयरपोर्ट पर CM जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. 
सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरअस) में कांग्रेस के 12 विधायकों के शामिल होने के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की भूख हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही.
वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने पूरी की सेंचुरी. शिखर के करियर का यह 17वां शतक है. 
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड दो लाख भारतीय मुस्लिम हज यात्रा पर जाएंगे और वह भी बिना किसी सब्सिडी के.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात.
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उत्तर 24 परगना में हुई झड़प में कथित रूप से कम से कम आठ लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. दोनों दलों के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

विश्वकप 2019 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक की
केरल के कोझिकोड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो
असम : सिलचर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बारिश और घने बादल की वजह से वायुसेना के लापता विमान एन-32  की तलाश आज शुरू नही हो पायी है.
पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे, धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
भोपाल : शनिवार को गायब हुई 10 साल की बच्ची का शव मिला, पुलिस को रेप की आशंका
ओडिशा के ढेकानाल में दीवार ढहने से 4 की मौत और 5 घायल, राहत और बचाव का काम जारी
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में संघर्ष के दौरान पथराव, छह लोग घायल 

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में मामूली विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में छह लोग घायल हो गए.
राजस्थान के भीलवाड़ा में पति और पत्नी ने अपने दो बच्चों को मारकर की खुदकुशी, जांच जारी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के पास ट्रक की चपेट में आने से दो की मौत और 2 लोग घायल
पीएम मोदी मालदीव से श्रीलंका की यात्रा के लिए रवाना
दिल्ली के छतरपुर में रेव पार्टी पर छापा, नाबालिग लड़के और लड़कियों सहित 1000 लोग थे मौजूद
 
दिल्ली के करोलबाग इलाके के बापा नगर में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की

दिल्ली में एक निजी न्यूज चैनल की रिपोर्टिंग पर बदमाशों ने की फायरिंग
पीएम मोदी ईस्टर के मौके पर हुए विस्फोटों के बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले किसी अन्य देश के पहले नेता होंगे. इस हमले में 250 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें 11 भारतीय थे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: