प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' (Mann ki Baat) कार्यक्रम के 53वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि 'मन की बात' शुरू करते हुए आज मन भरा हुआ है.10 दिन पूर्व, भारत-माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया. इन पराक्रमी वीरों ने, हम सवा-सौ करोड़ भारतीयों की रक्षा में ख़ुद को खपा दिया. देशवासी चैन की नींद सो सकें, इसलिए, इन हमारे वीर सपूतों ने, रात-दिन एक करके रखा था. इस आतंकी हिंसा के विरोध में जो आवेग आपके और मेरे मन में है, वही भाव हर देशवासी के अंतर्मन में है और मानवता में विश्वास करने वाले विश्व के मानवतावादी समुदायों में भी है. भारत-माता की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश के सभी वीर सपूतों को मैं नमन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि यह शहादत आतंक को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरन्तर प्रेरित करेगी. देश के सामने आयी इस चुनौती का सामना, हम सबको जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद और बाकि सभी मतभेदों को भुलाकर करना है ताकि आतंक के खिलाफ़ हमारे कदम पहले से कहीं अधिक दृढ़ हों, सशक्त हों और निर्णायक हों.
मेरे प्यारे देशवासियो, 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से आप सब से जुड़ना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा है. रेडियो के माध्यम से मैं एक तरह से करोड़ों परिवारों से हर महीने रूबरू होता हूँ. #MannKiBaat pic.twitter.com/oc1tcxMJA8
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
किसान चाची ने अपने इलाके की 300 महिलाओं को 'Self Help Group' से जोड़ा और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने गाँव की महिलाओं को खेती के साथ ही रोज़गार के अन्य साधनों का प्रशिक्षण दिया. #MannKiBaat pic.twitter.com/jdZDi2r8Qo
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
गुजरात के अब्दुल गफूर खत्री जी को ही लीजिए, उन्होंने कच्छ के पारंपरिक रोगन पेंटिंग को पुनर्जीवित करने का अद्भुत कार्य किया. वे इस दुर्लभ चित्रकारी को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं. #PadmaAwards #MannKiBaat pic.twitter.com/he6Qen1O0g
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
ओडिशा के दैतारी नायक के बारे में आपने जरुर सुना होगा उन्हें 'Canal Man of the Odisha' यूँ ही नहीं कहा जाता, दैतारी नायक ने अपने गाँव में अपने हाथों से पहाड़ काटकर तीन किलोमीटर तक नहर का रास्ता बना दिया.अपने परिश्रम से सिंचाई और पानी की समस्या हमेशा के लिए ख़त्म कर दी. #MKB pic.twitter.com/n1YtNYLb3n
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई का जन्म 29 फरवरी को हुआ था और यह दिन 4 वर्ष में एक बार ही आता है. सहज, शांतिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी, मोरारजी भाई देश के सबसे अनुशासित नेताओं में से थे.#MorarjiDesai #MannKiBaat pic.twitter.com/0ymNZC105F
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
भगवान 'बिरसा मुंडा' ने अंग्रेजों से न केवल राजनीतिक आज़ादी के लिए संघर्ष किया बल्कि आदिवासियों के सामाजिक और आर्थिक अधिकारों के लिए भी लड़ाई लड़ी. अपने छोटे से जीवन में उन्होंने ये सब कर दिखाया. वंचितों और शोषितों के अंधेरे से भरे जीवन में सूरज की तरह चमक बिखेरी. #MannKiBaat pic.twitter.com/XH2NE7rkmA
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
आतिश मुखोपाध्याय जी ने लिखा है कि वर्ष 1900 में 3 मार्च को, अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल की थी ये संयोग ही है कि 3 मार्च को ही जमशेदजी टाटा की जयंती भी है. #BirsaMunda #MannKiBaat pic.twitter.com/6pyAfg4ZnW
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
पिछले साल अक्टूबर में मुझे #NationalPoliceMemorial को भी देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था. वह भी हमारे उस विचार का प्रतिबिम्ब था जिसके तहत हम मानते हैं कि देश को उन पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जो अनवरत हमारी सुरक्षा में जुटे रहते हैं. #MannKiBaat pic.twitter.com/fmfLU1ukfH
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
पिछले साल अक्टूबर में मुझे #NationalPoliceMemorial को भी देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था. वह भी हमारे उस विचार का प्रतिबिम्ब था जिसके तहत हम मानते हैं कि देश को उन पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए जो अनवरत हमारी सुरक्षा में जुटे रहते हैं. #MannKiBaat pic.twitter.com/fmfLU1ukfH
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
हमने #NationalWarMemorial के निर्माण का निर्णय लिया और मुझे खुशी है कि यह स्मारक इतने कम समय में बनकर तैयार हो चुका है. 25 फरवरी को हम करोड़ों देशवासी इस राष्ट्रीय सैनिक स्मारक को, हमारी सेना को सुपुर्द करेंगे. देश अपना कर्ज चुकाने का एक छोटा सा प्रयास करेगा. #MannKiBaat pic.twitter.com/EIFyXMW3Ya
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
मैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करूँगा कि वो, इन परिवारों ने जो जज़्बा दिखाया है, जो भावना दिखायी है उसको जानें, समझने का प्रयास करें. #MannKiBaat pic.twitter.com/auXJ5ott14
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
ऐसी ही भावनाएँ, हमारे वीर, पराक्रमी शहीदों के घर-घर में देखने को मिल रही हैं. हमारा एक भी वीर शहीद इसमें अपवाद नहीं है, उनका परिवार अपवाद नहीं है.#MannKiBaat #PulawamaTerrorAttack pic.twitter.com/xZkMpKwHEK
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
बिहार के भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के पिता रामनिरंजन जी ने, दुःख की इस घड़ी में भी जिस ज़ज्बे का परिचय दिया है, वह हम सबको प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि वे अपने दूसरे बेटे को भी दुश्मनों से लड़ने के लिए भेजेंगे और जरुरत पड़ी तो ख़ुद भी लड़ने जाएँगे. #MannKiBaat pic.twitter.com/4xixnayFX4
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
यह शहादत आतंक को समूल नष्ट करने के लिए हमें निरन्तर प्रेरित करेगी. देश के सामने आयी इस चुनौती का सामना, हम सबको जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद और बाकि सभी मतभेदों को भुलाकर करना है ताकि आतंक के खिलाफ़ हमारे कदम पहले से कहीं अधिक दृढ़ हों, सशक्त हों और निर्णायक हों. #MannKiBaat pic.twitter.com/MfWsAKlkf3
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
'मन की बात' शुरू करते हुए आज मन भरा हुआ है.10 दिन पूर्व, भारत-माता ने अपने वीर सपूतों को खो दिया. इन पराक्रमी वीरों ने, हम सवा-सौ करोड़ भारतीयों की रक्षा में ख़ुद को खपा दिया. देशवासी चैन की नींद सो सकें, इसलिए, इन हमारे वीर सपूतों ने, रात-दिन एक करके रखा था. PM in #MannKiBaat pic.twitter.com/zpqUZKutqF
- ALL INDIA RADIO (@AkashvaniAIR) February 24, 2019
Today's #MannKiBaat is special! Do tune in at 11 AM.
- Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2019
Later on don't say I didn't tell you in advance :) pic.twitter.com/LT8N5Mkyev