विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2014

रवीश की रिपोर्ट : मुस्तफ़ा का मोदी कुर्ता

Ravish Kumar
  • Blogs,
  • Updated:
    नवंबर 20, 2014 11:32 am IST
    • Published On नवंबर 05, 2014 15:00 pm IST
    • Last Updated On नवंबर 20, 2014 11:32 am IST

नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग पर प्रदेश बीजेपी दफ्तर से बाहर निकला ही था कि फुटपाथ पर कुर्ता और सदरी की दुकान पर नजर पड़ गई। रंग-बिरंगे कुर्ते और चटख रंग वाले जवाहर जैकेट देखकर बातचीत करने लगा। मुस्तफ़ा एक-एक कर रंगीन सदरी दिखाने लगे। कहा कि जब से मोदी जी आए हैं, कार्यकर्ताओं की च्वाइस बदल गई है। वे टीवी पर मोदी जी को जिस जैकेट में देखते हैं, उसकी मांग करने लगते हैं।

सदरी, बंडी, जैकेट या जवाहर जैकेट नाम तो कई हैं, मगर अब इन पर मोदी के रंग और मजाज की छाप पड़ने लगी है। मुस्तफ़ा ने बताया कि पहले सिर्फ काला और ग्रे टाइप का ही जैकेट चलता था। वो सिर्फ पांच छह सौ रुपये के आते थे। रंगीन वाली सदरी बारह सौ की आती है। कार्यकर्ता नाप तो दे जाते हैं और हम कुछ दिनों बाद तैयार कर ले आते हैं।

बीजेपी दफ्तर में नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सब चटख कपड़े में नजर आए। प्रभात झा का लाल झटकमार कुर्ता और रामेश्वर चौरसिया का हल्का गुलाबी कुर्ता बता रहा था कि पार्टी रंगीन हो गई है। भगवा या गेरुआ से आगे निकल चुकी है। मुस्तफ़ा ने कहा कि बड़े नेता उससे कुर्ता नहीं खरीदते। उनके तो बड़े-बड़े टेलर होते हैं और वे खादी भंडार से कपड़ा लेते हैं।

मुस्तफ़ा बिहार के मधुबनी जिले के हैं। पंद्रह-बीस साल से बीजेपी दफ्तर के बाहर कपड़ा बेच रहे हैं। परिवार में मियां-बीवी के अलावा पांच बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि यहां सब धर्म के कार्यकर्ता आते हैं। मेरे लिए तो यह काम रोज़ी-रोटी है। रोज़गार का अवसर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का कुर्ता, मुस्तफा, Ravish Kumar, Narendra Modi, Modi Kurta, Mustafa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com