विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

यह जो सूखा है... डूबा देता है...

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    मई 14, 2016 20:29 pm IST
    • Published On मई 14, 2016 20:29 pm IST
    • Last Updated On मई 14, 2016 20:29 pm IST
लोग अब लोग नहीं रहे। लोग अब राजनीतिक दल के लोग होते जा रहे हैं। इस तस्वीर में चंद लोग नजर आ रहे हैं जो अभी तक लोग हैं। किसी दल के नहीं बने हैं। इसलिए इनके लिए कोई लोग नहीं हैं। कुएं के ऊपर बैठे कुछ लोगों को देर तक देखता रहा। जबकि नजर जानी चाहिए थी कुएं में तैरती दिख रही महिला पर। जिसकी पीठ ऊपर है और पेट पानी के भीतर। पानी भरने आई थी इस कुएं में। पांव फिसल गए और वह उसी पानी में डूब गई जिसके पास वह खुद को बचाने के लिए गई थी। पास बैठे लोग पानी के बारे में सोच रहे होंगे या औरत के बारे में?

बात इसकी नहीं है कि किस पर दोष मढ़ें। दोष सब पर मढ़े जा चुके हैं। अब हम आपस में एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं। कहीं चुप रहने और कहीं बोलने के आरोप लगा रहे हैं। हमने, आपने ऐसे कुओं की कितनी तस्वीर देखी होंगी। कभी किसी को खयाल आया कि इस तरह के कच्चे कुएं जानलेवा हो सकते हैं। नीचे उतरकर पानी भरना जान जोखिम में डालने जैसा है। कोई तो इंजीनियर होगा, कोई ऐसा अफसर होगा जो सोच सकता था कि कुएं को कैसे सुरक्षित बनाया जाए। समाज, सरपंच, पत्रकार, राजनेता किसी को नजर क्यों नहीं आता कि ऐसे कुएं जानलेवा हो सकते हैं। कोई पानी भरने के लिए पुलिया ही लगा देता। हम सब लोग नहीं रहे इसलिए नजर नहीं आता। हम दल के लोग हो गए हैं। ऐसे असुरक्षित कुएं प्रमाण हैं कि हम अब लोग नहीं रहे। जो लोग हैं वे डूब कर मर रहे हैं।
 

आप इस कुएं में जिस महिला की लाश तैरते देख रहे हैं वह चालीस साल की सत्यभामा छगन कदम हैं। दो बेटे और एक बेटी की मां। जाहिर है बच्चे छोटे होंगे। गांव में टैंकर नहीं आ रहा था। सत्यभामा डेढ़ किलोमीटर दूर इस कुएं से पानी लेने आई थी। आज आखिरी उम्मीद लेकर घर से चली होगी कि वहां तो पानी मिल जाएगा। वहां जाकर उसके पांव फिसल गए। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिले की है। पटोदा तालुका के सौंदाना गांव की है। मैं किसी 'सेलेक्टिव आउटरेज' की उपस्थिति या अनुपस्थिति की बात नहीं कर रहा हूं। मैं किसी की बात ही नहीं कर रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूखा, बीड़, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, महिला की मौत, Draught, Beed, Marathwada, Maharashtra, Women Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com