विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2015

बात पते की : हम बस शर्मिंदा हैं- या पता नहीं, वह भी हैं या नहीं

Priyadarshan
  • Blogs,
  • Updated:
    अप्रैल 23, 2015 00:12 am IST
    • Published On अप्रैल 23, 2015 00:02 am IST
    • Last Updated On अप्रैल 23, 2015 00:12 am IST
ये पहली बार नहीं है कि किसी किसान ने आत्महत्या की है। मंगलवार को ही अकोला के एक परिवार के पांच लोगों की ख़ुदकुशी की ख़बर आई। बुधवार की ख़बरें खंगालेंगे तो उनमें भी कुछ किसानों की टूटी हुई सांसें मिलेंगी।

फिर जंतर-मंतर के एक पेड़ से झूलती हुई एक देह को देखकर हमारी राजनीति क्यों सिहर रही है? क्या इसलिए कि पहली बार एक राजनैतिक रैली के दौरान, जंतर-मंतर में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है?

दरअसल गजेंद्र सिंह की मौत हमारी राजनीति की आंखों में आंखें डाल कर बस ये बता रही है कि वे किसानों की तकलीफ़ से बेख़बर हैं। इस देश में किसान को मरने की आदत पड़ गई है। उसे मालूम है कि जब वो खेत में बीज बोता है तो अपनी मौत भी बोता है। दस साल में लाखों किसानों ने ख़ुदकुशी कर ली।

जनवरी से मार्च के बीच महाराष्ट्र में 600 से ज़्यादा किसानों ने जान दे दी। इन हज़ारों लाखों किसानों की ख़ुदकुशी से क्या हम बेख़बर हैं? या हम चाहते हैं कि वे अपने घर में, अपने खेत में, अपनी गली में मरें, हमारी सड़क पर, हमारे मैदानों में, हमारी रैलियों में आकर जान न दें। ये उनका बजबजाता, हांफता, अभाव का मारा हिंदुस्तान है जो दिल्ली और दूसरे महानगरों की चमचमाती रौनक के लिए कभी कच्चा माल जुटाता है और कभी ख़ुद कच्चा माल बन जाता है।

लेकिन 80 करोड़ का ये हिंदुस्तान जब 40 करोड़ के खाए-पिये अघाए और राजनीति कर रहे इंडिया की रैली में आकर जान देता है तो सब नाक बंद करने लगते हैं, आंख चुराने लगते हैं और कुछ इस तरह पेश आते हैं जैसे उन्होंने पहली बार कोई ख़ुदकुशी देखी है। सच्चाई बस इतनी है कि वह किसान इस बार अखबारों के पन्नों से निकल कर उनके पेड़ पर आकर झूल गया है और हम बस शर्मिंदा हैं- या पता नहीं, वह भी हैं या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गजेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी, किसान ने की आत्‍महत्‍या, आप की किसान रैली, अरविंद केजरीवाल, बात पते की, AAP Kisan Rally, Drama At AAP Rally, Arvind Kejriwal, Farmer Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com