राजेश कुमार मिश्रा 34 साल से एंबुलेंस चला रहे हैं. इन वर्षों में मरीज को लाने, बचने और न बचने के बीच जीवन को लेकर उनकी अपनी समझ क्या बनी होगी, जानने का वक्त नहीं मिला. मगर मिश्रा जी कहने लगे कि सफदरजंग अस्पताल से हर दिन दस पंद्रह बॉडी निकलती हैं. हम लोग अगर नहीं ले जाएंगे तो कौन ले जाएगा. मरीज के परिवार वाले बदहवास बाहर आते हैं और हमें खोजने लगते हैं. हम शवों को लेकर मिजोरम, असम, नगालैंड और चेन्नई तक जाते हैं. यूपी, बिहार और बंगाल तो हर घंटे गाड़ियां दौड़ती रहती हैं. राजेश मिश्रा ने कहा कि हमें सरकार से कुछ नहीं चाहिए. हम यही चाहते हैं कि हमें गाड़ी लगाने की कोई जगह दे दें. कोई जगह नहीं है तो यही जगह दे दें क्योंकि शव तो हमीं ले जाते हैं. हमारे अलावा कौन तिनसुकिया या इम्फाल लेकर जाएगा.
तिनसुकिया का नाम सुनते ही कुछ और सवालों ने धक्का देना शुरू कर दिया. राजेश मिश्रा ने बताया कि 1800 किमी की यात्रा के लिए मरीज से 35,000 रुपया लेते हैं. किसी का कोई अपना चला गया हो और उसे उसकी मिट्टी तक पहुंचाने के लिए यह राशि तो बहुत है. मिश्रा जी ने कहा कि क्या कीजिएगा, इससे कम में ले ही नहीं जा सकते. प्रत्येक हजार किमी पर बर्फ की सिल्ली बदलनी पड़ती है. उसका खर्चा है. हम लगातार चलते हैं. कहीं नहीं रुकते हैं इसलिए दो ड्राइवर होते हैं. दिल्ली से तिनसुकिया तीन दिन में पहुंचा देते हैं. शव के साथ बैठे लोग किस मानसिक हालत में तीन दिन रहते होंगे, कल्पना करने से ही जी घबराने लगा.
दिल्ली सरकार और पुलिस को राजेश मिश्रा जैसों की बातों पर गौर करना चाहिए. ये एंबुलेंस वाले वाकई मानव सेवा कर रहे हैं. मेरे मित्र दीपक ने कहा कि सरकार चाहे तो हर ट्रेन में शव ले जाने की व्यवस्था कर सकती है. एबुंलेंस से वही ले जाते होंगे जो हवाई जहाज का खर्चा नहीं उठा सकते. अगर पार्सल वैन में एक या दो शवों को ले जाने का इंतजाम हो तो आम लोगों को कितनी भावनात्मक राहत मिलेगी.
अस्पताल के बाहर काफी गंदगी थी, जबकि गेट पर स्वच्छता के पोस्टर लहरा रहे थे. इन तमाम अव्यवस्थाओं के बीच एक सज्जन मिले जो बताने लगे कि हर महीने के पहले सप्ताह में एम्स और सफदरजंग अस्पताल के बाहर भंडारा करते हैं. गरीब लोगों को भोजन कराते हैं. आज भी उन्होंने भंडारा लगाया था. किसी सफाई वाले को पैसा देकर कचरा साफ करा दिया लेकिन जब तक सिस्टम नहीं होगा तब तक कचरा साफ कैसे होगा. हमारे आसपास कितनी कहानियां बिखरी हैं, जिनके सामने आने से न जाने किसकी जिंदगी में कुछ सुकून पहुंच जाए.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.