- प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनसुराज या तो 10 सीटें भी नहीं लाएगी या बहुमत में रहेगी.
- उन्होंने कहा कि संघ-भाजपा की एक विचारधारा है, उसका काउंटर करना है तो विचारधारा आधारित व्यवस्था बनानी होगी.
- उन्होंने कहा कि जनता मन बना ले तो सत्तारूढ़ दल को कोई बचा नहीं सकता. इस बार नीतीश कुमार की विदाई तय है.
Bihar Elections: जनसुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में अपनी ही पार्टी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा कि या तो जनसुराज 10 सीटें भी नहीं लाएगी या बहुमत में रहेगी. जनसुराज या तो अर्श पर रहेगी या फर्श पर. उन्होंने कहा कि हम लोग किंग मेकर बनने नहीं आए हैं. MLA बनना या सत्ता की चाबी लेना मकसद नहीं है. हम बिहार के असल मुद्दों को सामने ला रहे हैं.
बिहार के विकास को लेकर प्रशांत किशोर ने सवाल किया कि बिहार में सड़क बन गई और बिजली भी आ गई, लेकिन बिहार में शिक्षा कब आएगी और पलायन कब रुकेगा. उन्होंने कहा कि 10 से 15 हजार रुपए के लिए बिहार के युवक मजदूरी करने जा रहे हैं. उन्हें मजबूरी में जाकर बाहर काम क्यों करना पड़ रहा है? बिहार में इस चुनाव का मुद्दा शिक्षा और रोजगार है. पलायन रोकना है. हमें वंदे भारत ट्रेन नहीं चाहिए. हमें ऐसी ट्रेन नहीं चाहिए, जिसमें यहां के बच्चे मजदूर बनकर गुजरात-महाराष्ट्र जाएं. ट्रेन होनी चाहिए, लेकिन मजदूरों को लेकर जाने के लिए नहीं चाहिए.
बिहार में वोट चोरी मुद्दा ही नहीं है: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने साथ ही ये भी कहा कि बिहार में इस बार वोट चोरी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा निश्चित रूप से है. राजनीतिक लोगों के लिए मुद्दा है... लेकिन सामान्य जनता बात कर रहा है. जैसे बिहार के स्पेशल स्टेटस का मामला है, हर कोई बात करेगा, लेकिन क्या वो वोट देने या नहीं देने के लिए निर्णायक मुद्दा है, यह मेरी समझ में निर्णायक मुद्दा नहीं है.
जनता ने नीतीश की विदाई तय कर दी: प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल जितना भी प्रयास कर ले जनता ने अगर मन बना लिया है तो कोई बचा नहीं सकता है. इस बार जनता ने नीतीश कुमार की विदाई तय कर दी है.
भाजपा और संघ को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
उन्होंने कहा कि एक विचारधारा है जो संघ की है, भाजपा की है वो अपनी एक व्यवस्था बनाते जा रहे हैं. उसका अगर काउंटर करना है तो विचारधारा आधारित व्यवस्था बनानी होगी और आपको लंबी लड़ाई के लिए आपको तैयार होना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं