
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA खेमे में सीटों का बंटवारा हो चुका है और महागठबंधन में अभी माथापच्ची चल रही है
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीटों की घोषणा के बाद ही महागठबंधन का काम आगे बढ़ेगा और दिल्ली जाएंगे
- कांग्रेस नेता मुकेश सहनी की नाराजगी पर राजेश राम ने कहा कि वे उनसे पूछकर ही कोई बयान देंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए खेमे में आखिरकार सीटों का बंटवारा हो गया है. अब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा सिरदर्द बना हुआ है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा एनडीए के सीट शेयरिंग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, उसी हिसाब से हमारा काम होगा. दिल्ली हम जा रहे हैं सीटों की घोषणा के लिए राहुल गांधी और खरगे जी के साथ जॉइंट मीटिंग है.
#WATCH पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "हम उनका(NDA की सीट बंटवारे की घोषणा का) इंतजार कर रहे थे। हम अब उसी हिसाब से काम करेंगे। हम सभी दिल्ली जा रहे हैं...हम पार्टी के काम से जा रहे हैं, वहां मिलकर बहुत जल्दी फैसला होगा...बीमार NDA है, INDIA गठबंधन बिल्कुल स्वस्थ… pic.twitter.com/EPvWXu0mQI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा
मुकेश सहनी की नाराजगी पर कहा मैं उस विषय पर नहीं कह सकता हूं मुकेश सहनी से मैं पूछूंगा उसके बाद बयान दूंगा. मीडिया के सवाल पर नाराज हुए राजेश राम ने कहा कि मीडिया ही बताया मैं उसका समर्थन करूंगा. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ख़ान ने कहा कि NDA का सीट शेयरिंग हो गया है, उनको जो भी करना है करने दीजिए हमारा भी कल तक हो जाएगा. हमारे गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक़्क़त नहीं है. वहीं मुकेश साहनी के बयान पर कहा कि हर इंसान को अपनी बात कहने की आज़ादी है कल हमारा सीट शेयरिंग हो जाएगा इसलिए हम दिल्ली जा रहे हैं.
#WATCH पटना: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, "हम कल कर देंगे(सीट बंटवारे की घोषणा)...कल बैठक होगी और सभी चीजें तय हो जाएंगी...महागठबंधन एकजुट है...मौजूदा सरकार और भ्रष्ट सरकार का जाना तय है..." pic.twitter.com/bYlUiDuhUe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2025
Patna, Bihar: On NDA announcing seat sharing for the Bihar Elections, RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari says, "Even though the seat-sharing arrangement has been finalized in the NDA, there is still a lot of political maneuvering left to happen..." pic.twitter.com/ab0ppyqdUo
— IANS (@ians_india) October 12, 2025
चुनाव के लिए एनडीए द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा पर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "भले ही एनडीए में सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया हो, लेकिन अभी भी बहुत सारी राजनीतिक पैंतरेबाजी होनी बाकी है..." "NDA में सब ठीक नहीं है, यह स्पष्ट दिख रहा है. हम लगातार कह रहे थे कि भाजपा, JDU को समाप्त कर देगी. अब तक JDU बड़े भाई की भूमिका में थी लेकिन अब उसे बराबरी पर लाया गया है. चिराग पासवान और भाजपा ने मिलकर 130 सीटें ले ली हैं...भाजपा ने छोटे दलों को समाप्त करने का फ़ॉर्मूला बनाया है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं