
बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब थाना से मात्र 20 मीटर की दूरी पर नमाज पढ़कर मस्जिद से लौट रहे युवक शब्बीर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात शनिवार शाम करीब सात बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शब्बीर जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले, घात लगाए अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगते ही वे गिर पड़े. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हत्या की खबर फैलते ही आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हालात को बिगड़ता देख सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, डीएसपी अबू जफर इमाम और एसडीएम रामबाबू बैठा मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक शब्बीर आलम मुक्ति मोहल्ला के रहने वाले थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. एसपी ललित मोहन शर्मा ने घटना को लेकर बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. थाने के नजदीक हुई इस जघन्य वारदात ने न सिर्फ प्रशासन को सवालों के घेरे में ला दिया है, बल्कि लोगों में दहशत का माहौल भी है.
ये भी पढ़ें-: बिहार में 'सांपों के मसीहा' को सांप ने ही डस लिया, कैसे हो गई दर्दनाक मौत, पढ़िए हुआ क्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं