बिहार शरीफ नगर निगम के चुनाव में मतदान के दौरान बैगना बाद मतदान केंद्र संख्या 29 पर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद मतदान सामान्य रूप से पुनः शुरू कर दिया गया.
इस मौके पर नालंदा के डीएम और एसपी ने कहा कि पूरे शहर में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं