विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

बिहार : पर्यटकों को ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 15 लोग घायल

बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 15 से ज्यादा पर्यटक घायल हो गए.

बिहार : पर्यटकों को ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 15 लोग घायल
प्रतीकात्मक चित्र
औरंगाबाद (बिहार): बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार 15 से ज्यादा पर्यटक घायल हो गए. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बारुण थाना के प्रभारी नरोत्तम चंद्रा ने बताया कि चेन्नई के करीब 50 पर्यटक वाराणसी से घूमकर बिहार के बोधगया जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर बारुण में केशव मोड़ के समीप बस सड़क पर आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 15 से 17 लोगों को चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें : बिहार के औरंगाबाद जिले में जीप और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद के सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में से चार की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया है. बाकी घायलों को इलाज के बाद सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

VIDEO : बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान भगदड़
पर्यटकों का कहना है कि बस चलाने के दौरान चालक सो रहा था. घायलों में बस चालक भी शामिल है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com