विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

पटना में ट्रैक्टर-बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के न्यूबाईपास रोड पर रविवार को एक ट्रैक्टर और बस की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई.

पटना में ट्रैक्टर-बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: बिहार की राजधानी पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के न्यूबाईपास रोड पर रविवार को एक ट्रैक्टर और बस की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रैफिक थाना के सहायक अवर निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मृतकों में भोला राय (23), रमेश कुमार (25) और उदय राम शामिल हैं. तीनों पटना जिला के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : बिहार : स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 की मौत

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी एस. के. सरोज ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब आधा घंटा तक उक्त मार्ग को जाम रखा. बाद में पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने रास्ता खाली किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com