बिहार (Bihar) में बारिश के मौसम में पुल (Bridge) और पुलियों के टूटने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के मधुबन प्रखंड के लोहार्गवा गांव में दो लाख रुपये की लागत से बनी आरसीसी पुलिया ध्वस्त होकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
इस पुलिया का निर्माण 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर सन 2019 में दो लाख रुपये की लागत से कराया गया था. महज कुछ ही घंटे की बारिश ने इस पुलिया के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई.
आपको बता दें कि इस पुलिया के ध्वस्त हो जाने से लगभग 500 से ज्यादा आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. इससे अनुसूचित जाति और अति पिछड़े समाज के लोगों के गांवों के बीच का संपर्क टूट गया है.
गांव के लोगों ने कहा कि वे इस पुलिया के टूट जाने से काफी परेशान हैं. पुलिया टूट जाने से एक व्यक्ति का हाथ टूट गया. यदि पुलिया का जल्द निर्माण नहीं होगा तो बरसात के मौसम के आगे के दिनों में लोग काफी परेशान होंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार में 15 दिनों में 10 पुल ढह क्यों ढह गए? अधिकारी ने किया असली कारण का खुलासा
बिहार में पुल हादसा: 2 दिन में 5 पुल गिरे, सभी एक ही नदी पर थे बने; ज़िम्मेदार कौन
एक ही दिन में ढह गए चार पुल, बिहार में आखिर ये हो क्या रहा ? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं