विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

शौचालय घोटाले पर तेजस्वी का तंज, नीतीश जी 'जीरो टॉलरेंस ऑन ऑनेस्टी' के सबसे बड़े 'ब्रांड एंबैसेडर'

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला! महीने में अनेकों घोटाले होते उजागर. फिर भी हमार घोटाला बाबू ईमानदार. जय हो जीरो टॉलरेन्स बाबू.'

शौचालय घोटाले पर तेजस्वी का तंज, नीतीश जी 'जीरो टॉलरेंस ऑन ऑनेस्टी' के सबसे बड़े 'ब्रांड एंबैसेडर'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)
  • शौचालय घोटाले पर तेजस्वी ने साधा निशाना
  • ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज
  • बिहार में सामने आया है 13 करोड़ का शौचालय घोटाला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी को लेकर नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस को लेकर तंज कसते हुए निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला! महीने में अनेकों घोटाले होते उजागर. फिर भी हमार घोटाला बाबू ईमानदार. जय हो जीरो टॉलरेन्स बाबू.'यह भी पढ़ें : शौचालय घोटाले पर बोले लालू, 'मुझे कहते हैं चारा खा गया, अब नीतीश क्या खा गए?'

एक अन्य ट्वीट में राजद नेता तेजस्वी ने लिखा, 'नीतीश सरकार ने अब 10 हजार शौचालयों के करोड़ों-करोड़ डकार लिए. नीतीश जी 'जीरो टॉलरेंस ऑन ऑनेस्टी' के सबसे बड़े 'ब्रांड एंबैसेडर' बन चुके हैं.' 

VIDEO: RTI से शौचालय घोटाले का हुआ खुलासा


गौरतलब है कि पटना में शौचालय बनाने के नाम पर स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) द्वारा 13 करोड़ रुपये की राशि के बंदरबांट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पटना में शौचालय बनाने का पैसा लाभुकों को सीधे खाते में भेजने के बजाय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के खाते में भेज दिया. इस मामले में लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com