विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus: तेजस्वी यादव की पहल, कोरोना से लड़ाई में पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की. वह इससे पहले भी एक माह का वेतन दे चुके हैं.

Coronavirus: तेजस्वी यादव की पहल, कोरोना से लड़ाई में पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी
तेजस्वी यादव पहले भी एक माह की सैलरी दान कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
  • कोरोना से लड़ाई के लिए तेजस्वी यादव की पहल
  • पूरे कार्यकाल तक 50 फीसदी सैलरी देंगे तेजस्वी
  • तेजस्वी पहले भी दे चुके हैं एक माह की सैलरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की. वह इससे पहले भी एक माह का वेतन दे चुके हैं. इतना ही नहीं, तेजस्वी अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की भी पेशकश कर चुके हैं. तेजस्वी ने इस बारे में कहा, 'बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है. मैं अपने बाकी बचे इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की सहर्ष घोषणा करता हूं.'

तेजस्वी यादव कोरोना महामारी (Coronavirus) के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख देने की पहल एवं कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुके हैं. तेजस्वी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से अपील करते हुए कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि सरकार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का जो निर्णय किया है, कृपया उसे एक करोड़ कर लिया जाए लेकिन उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि विधायक निधि के वह 1 करोड़ रुपए संबंधित विधायक के क्षेत्र/अनुमंडल में ही जांच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हों.'

तेजस्वी ने आगे कहा, 'क्षेत्र की समस्याओं, समाधानों और मांगों की अधिकारियों से ज्यादा सटीक और वास्तविक जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अधिक होती है. अतः आपसे आग्रहपूर्ण निवेदन है कि कोरोना से हर स्तर पर लड़ने में जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों और सार्वजनिक अनुभव को प्राथमिकता दी जाए.'

बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें 25 मरीज सीवान जिले के एक ही गांव के हैं और इनमें से 23 एक ही परिवार के सदस्य हैं. स्वास्थ्य विभाग के  विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवार के एक व्यक्ति की 16 मार्च को दुबई से आने के बाद जांच की गई थी, जिसमें वह सामान्य था. गुरुवार को एक ही दिन में 17 पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही बिहार के तीन जिलों सीवान, बेगूसराय और नवादा की सीमाएं सील कर दी गईं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश से लौटे लोगों से अपील की है कि वह अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाए नहीं और जांच के लिए सामने आएं.

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com