विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

चक्की पीस रहीं मां राबड़ी के वीडियो पर तेजस्वी यादव का भावुक पोस्ट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वो चक्की पीसती हुई नजर आ रही हैं.

चक्की पीस रहीं मां राबड़ी के वीडियो पर तेजस्वी यादव का भावुक पोस्ट
राबड़ी देवी के वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है.
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी मां राबड़ी देवी का एक वीडिया शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है. तेजस्वी यादव ने लिखा, जीवन का संबल है माँ! जीवन का आस-विश्वास, सार-प्यार,  प्रतिमान और आर्शीवचन है माँ!  शेयर की गई वीडियो में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चक्की चलाती हुए नजर आ रही है. रबड़ी देवी चक्की में दाल पीसती दिख रही है. साथ ही गंहू भी साफ कर रही है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव की पत्नी और राबड़ी देवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है. सोशल मीडियो पर एक यूजर ने एक कमेंट करते हुए लिखा,  बताइए पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी इतना काम कर रही हैं. हमारे आने वाली पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए!!

एक अन्य यूजर ने लिखा, पूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद भी इतना काम करती है हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com