विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

बिहार में सत्‍ता से बेदखल बीजेपी छटपटा रही, नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों की सूची गिना रही : शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने चुनौती के अंदाज में कहा कि बीजेपी के लोग देश में किसी एक भी ऐसी सरकार का नाम बतावें जो बेदाग़ है !

बिहार में सत्‍ता से बेदखल बीजेपी छटपटा रही, नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों की सूची गिना रही : शिवानंद तिवारी
आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधा
पटना:

Bihar News: राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्‍ठ नेता शिवानंद तिवारी  (Shivanand Tiwari) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की महागठबंधन सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. शिवानंद ने कहा, "सत्ता से बेदख़ल  भारतीय जनता पार्टी (BJP) छटपटा रही है और नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों की सूची गिनवा रही है." उन्‍होंने चुनौती के अंदाज में कहा कि बीजेपी के लोग देश में किसी एक भी ऐसी सरकार का नाम बतावें जो बेदाग़ है ! उत्तर प्रदेश में गेरुआधारी योगी आदित्‍यनाथ पहली मर्तबा दर्जन भर अपराधिक मामलों के अभियुक्त के रूप में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुए थे. उनमें हत्या के प्रयास का भी मामला था. यह हमारे देश में ही संभव है कि अपराधिक मामले का अभियुक्त सत्ता में बैठने के बाद अपने ही आदेश से अपने खिलाफ के अपराधिक मामलों को वापस ले ले ! आज भी योगी जी की सरकार के कई मंत्री अपराधिक मामलों में अभियुक्त हैं. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तो सबसे ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं.

आरजेडी नेता शिवानंद ने आगे कहा कि  राज्यों की बात कौन कहे. नरेंद्र भाई मोदी की केंद्र सरकार में 42 प्रतिशत मंत्री दागी छवि वाले हैं. इनमें चार के विरुद्ध हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. नमूना तो मोदी सरकार के गृह राज्यमंत्री हैं. कूच बिहार के इन युवा सांसद ने अपने हलफ़नामे में क़ुबूल किया है कि उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है." उन्‍होंने कहा, "नीतीश सरकार पर बीजेपी का हमलावर होना तो समझ में आ रहा है. लेकिन बीजेपी से ज़्यादा बेचैन तो गोदी मीडिया दिखाई दे रहा है. बीजेपी के मित्रों के सामने मेरा प्रस्ताव है. हम लोग मिलकर मोदी सरकार पर दागी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने का दबाव बनाएं. अगर नरेंद्र भाई ऐसा करने का साहस दिखा देते हैं तो नीतीश कुमार के सामने भी कोई रास्ता नहीं रहेगा. उनको भी अपने वैसे मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर करना पड़ेगा जिनके विरुद्ध अपराधिक मामले चल रहे हैं." 

* 8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
* NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
* रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार

पटना : लालू प्रसाद यादव से मिले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में जूलरी की दुकान के मालिक और लुटेरों के बीच भिड़ंत, गोलीबारी में तीन घायल, देखें VIDEO
बिहार में सत्‍ता से बेदखल बीजेपी छटपटा रही, नीतीश सरकार के दागी मंत्रियों की सूची गिना रही : शिवानंद तिवारी
चिराग पासवान फिर बने लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड में क्या करने जा रहे नया प्रयोग?
Next Article
चिराग पासवान फिर बने लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड में क्या करने जा रहे नया प्रयोग?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com