विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

पटना हवाई अड्डे पर 1.20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद

पटना हवाई अड्डे पर 1.20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: पटना हवाई अड्डे पर पुलिस ने गुरुवार शाम दो विदेशी नागरिकों के पास से करीब 1.20 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं. दोनों थाईलैंड के रहने वाले बताए जाते हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट से आए दो विदेशी युवकों के पास से करीब 1.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. बरामद सभी नोट पुराने 500 और 1000 रुपये के हैं. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी पटना हवाई अड्डा पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक इस धनराशि को बुद्धिस्ट संगठनों को दान में मिला बता रहे हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना, पटना एयरपोर्ट, पुराने नोट, नोटबंदी, बिहार न्यूज, Patna, Patna Airport, Currency Ban, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com