विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

पीएम मोदी बताएं कि 50 दिन बाद उन्हें किस चौराहे पर सजा दी जानी चाहिए : लालू

पीएम मोदी बताएं कि 50 दिन बाद उन्हें किस चौराहे पर सजा दी जानी चाहिए : लालू
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
  • नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं लालू
  • नोटबंदी के खिलाफ 28 दिसंबर को पटना में होगा महाधरना
  • मोदी ने 13 नवंबर को गोवा में 50 दिनों की मोहलत मांगी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां सोमवार को भी हमला जारी रखा.

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि 50 दिनों के बाद किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए? पटना में नोटबंदी के खिलाफ 28 दिसंबर को राजद के महाधरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए लालू ने कहा, "नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तब चौराहे पर जो सजा दी जाएगी वह कबूल करेंगे."

मोदी ने 13 नवम्बर को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 50 दिनों में स्थिति नहीं सुधरी तो उन्हें जो भी सजा दी जाएगी, वह उसे स्वीकार करेंगे. राजद नेता ने कहा कि अब उन्हें बताना चाहिए कि किस चौराहे पर उनको सजा दी जानी चाहिए?

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने शिवसेना के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बिल्कुल सही बयान दिया है. शिवसेना ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा मदमस्त हाथी नहीं बने. उत्तर प्रदेश का इतिहास रहा है कि जब-जब सत्ताधारी मस्ती में आए हैं तो जनता ने तब-तब उन्हें सिंहासन से उतार फेंका है.

लालू ने कहा, "शिवसेना ठीक कह रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी फिर विजयी होगी और भाजपा प्रदेश में कहीं नहीं दिखेगी." उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के विरोध में राजद ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 28 दिसंबर को महाधरना देने की घोषणा की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय जनता दल, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश में बीजेपी, RJD Chief Lalu Prasad, RJD Chief On BJP, UP Polls 2017, पीएम मोदी, नोटबंदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com