विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

पटना हाईकोर्ट के जज ने कमिश्नर से की जलजमाव की शिकायत, बात तो सुनी लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

पटना नगर निगम के कमिश्नर ने ही पटना हाईकोर्ट के जज के जल जमाव की शिकायत तो सुनी लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की.

पटना हाईकोर्ट के जज ने कमिश्नर से की जलजमाव की शिकायत, बात तो सुनी लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई
पटना में जल जमाव की फाइल फोटो
बिहार:

पटना नगर निगम के कमिश्नर ने ही पटना हाईकोर्ट के जज के जल जमाव की शिकायत तो सुनी लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं की. ये बात खुद उच्च न्यायालय के जज शिवाजी पांडे ने जल जमाव जल निकासी और सफ़ाई पर हो रही सुनवाई के दौरान खुले कोर्ट में नगर निगम के वक़ील से कहा. उन्होंने कहा कि आपके निगम आयुक्त को जब फोन करके ओवरफ्लो और जाम की शिकायत की तो उन्होंने कुछ नहीं किया वो तो किसी की सुनते ही नहीं हैं. निश्चित रूप से राज्य सरकार और पटना नगर निगम के क्रिया कलाप की पोल खोलने वाला इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल सकता. जल जमाव के चपेट में कई न्यायमूर्ति का घर आया और कई लोग तो अपने घर से निकल गए. कई के घर का पानी बहुत मशक्कत के बाद कई दिन के बाद निकला.

क्या बीजेपी ने फायरब्रांड गिरिराज सिंह का 'मुंह बंद' कर दिया है, क्यों नहीं उतारा चुनाव प्रचार में

फिलहाल पटना उच्च न्यायालय में इस संबंध में आधा दर्जन से अधिक जनहित याचिका की सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने 3 सप्ताह के भीतर राज्य सरकार को एक हलफ़नामा दायर कर तीन बातों पर जवाब मांगा है कि आख़िर जल जमाव हुआ तो उसका दोषी कौन है, कौन-कौन ठीकेदार थे जिनके ऊपर ये ज़िम्मा था. बारिश के दौरान कितने सम्प हाउस काम कर रहे थे और नगर निगम ने सीवरेज की सफ़ाई पर कितनी राशि ख़र्च की?

बिहार: कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करके तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को दिया जवाब

कोर्ट ने भविष्य में ऐसी स्थिति न आए इसके लिए क्या-क्या क़दम उठाए जा रहे हैं, उसके बारे में भी रिपोर्ट मांगी हैं. साथ ही शहर में डेंगू जैसी बीमारियों के प्रकोप से निपटने के लिए क्या-क्या क़दम उठाए जा रहे हैं. इस पर भी जवाब मांगा है.

Video: पटना मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के चेहरे पर फेंकी गई स्याही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
पटना हाईकोर्ट के जज ने कमिश्नर से की जलजमाव की शिकायत, बात तो सुनी लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com