विज्ञापन

दानापुर के फुलवारी शरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 40 लोगों को काटा

फुलवारी शरीफ में इन दिनों स्ट्रीट डॉग का आतंक है. एक ही दिन में कुत्तों ने 40 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया. इलाके में कुत्तों के खौफ से लोगों में दहशत है.

दानापुर के फुलवारी शरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 40 लोगों को काटा
  • फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने एक ही दिन में चालीस से अधिक लोगों को काटा है
  • घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं, जिनका इलाज पटना एम्स, पीएचसी और निजी नर्सिंग होम में चल रहा है
  • गोविंदपुर, नया टोला, बाल्मी समेत कई मोहल्लों में आवारा कुत्तों का झुंड लगातार लोगों पर हमला कर रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

पटना से सटे दानापुर के फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. कुत्तों के झुंड ने एक ही दिन में 40 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है. घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, 19 लोग पटना एम्स में इलाज करा चुके हैं, जबकि कई घायलों ने फुलवारी शरीफ पीएचसी और निजी नर्सिंग होम में उपचार कराया है. हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि स्थानीय लोग अब कुत्तों को देखकर ही घरों में दुबकने या रास्ता बदलने को मजबूर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

फुलवारी शरीफ के गोविंदपुर, नया टोला, बाल्मी समेत कई मोहल्लों में आवारा कुत्तों की “फौज” घूम रही है, जो राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर दे रही है. बच्चों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है.

सबसे चिंताजनक बात यह है कि नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. कुत्तों को पकड़ने और नपुंसक बनाने की बातें तो हो रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी अभियान शुरू नहीं हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV
इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर दोनों बढ़ता जा रहा है. अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. फिलहाल फुलवारी शरीफ में आवारा कुत्तों का खौफ लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भारी पड़ता दिख रहा है.
Latest and Breaking News on NDTV

(दानापुर से गौरव कुमार की रिपोर्ट...) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com