विज्ञापन

पटना का नामी बिल्डर उदय सम्राट झारखंड से गिरफ्तार, 25 से ज्यादा मामलों में था फरार

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उदय सम्राट को गिरफ्तारी के बाद पटना लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब उदय सम्राट के नेटवर्क और संपत्तियों की भी जांच कर रही है.

पटना का नामी बिल्डर उदय सम्राट झारखंड से गिरफ्तार, 25 से ज्यादा मामलों में था फरार
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जमीन व फ्लैट ठगी का मास्टरमाइंड था
दानापुर:

जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले पटना के चर्चित बिल्डर उदय सम्राट को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है. एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उदय सम्राट के खिलाफ पटना के विभिन्न थानों में कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन कब्जा करना, धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. बिल्डर उदय सम्राट को पटना पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार प्रयासरत थी.

झारखंड में छिपा हुआ था

पुलिस अब उसकी अवैध संपत्तियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है. जल्द ही उसके खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए झारखंड में छिपा हुआ था.  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर उसे दबोच लिया.

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उदय सम्राट के खिलाफ पहले से ही कुर्की की कार्रवाई चल रही थी और उस पर नज़र रखी जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसे पटना लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब उदय सम्राट के नेटवर्क और संपत्तियों की भी जांच कर रही है, ताकि इसके पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके.

रिपोर्ट- गौरव कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com