विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की तरफ से सीट बंटवारे का ऐलान कब होगा, BJP-JDU ने बताया

बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के आखिरी में होने हैं, लेकिन राजनीतिक तापमान गर्मी में ही बढ़ गया है. पीएम मोदी की बिक्रमगंज रैली के बाद एनडीए फ्रंटफुट पर खेल रहा है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीट बंटवारे पर एनडीटीवी से खास बातचीत की.
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सभी पांच पार्टियां मिल कर चुनाव लड़ेंगी. NDTV सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू 243 में से 102-103 और बीजेपी 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बाकी बची करीब 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जाएंगी. इसमें बड़ा हिस्सा एलजेपी का होगा क्योंकि उसके पांच सांसद हैं. इस लिहाज से उसे करीब 25-28 सीटें मिल सकती हैं. जबकि हम को 6-7 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4-5 सीटें दी जा सकती हैं. एनडीए में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है. सूत्रों के अनुसार शुरुआती दौर की बातचीत हुई है. पटना में बातचीत हो चुकी है और अब जल्द ही दिल्ली में बातचीत का अगला दौर शुरू होगा.

बीजेपी ने सीट बंटवारे पर क्या कहा

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने  NDTV से खास बातचीत में कहा कि जब सीट फार्मूला तय हो जाएगा तो आपको बता दिया जाएगा. बिहार की सभी 243 सीटों को जीतने के लिए हम तैयारी कर रहे हैं. बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के मंच से चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार का भाषण आपने सुना ही होगा. यहां आपको एनडीए की चट्टानी एकता दिखाई दी होगी. जब भी सीट शेयरिंग की बात होगी, तो सभी को बताया जाएगा. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इस पर अंतिम फैसला लेगा.

जेडीयू ने सीट बंटवारे पर क्या कहा

वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि संभावना पर राजनीति नहीं होती है. राजनीति मुद्दों पर होती है. एनडीए में एकजुटता है कि 25 से 30 फिर से नीतीश. सीटों का भी बंटवारा समय से हो जाएगा. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. एनडीए गठबंधन में ऑल इज वेल है. सीटों के बंटवारे का फार्मूला पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फार्मूला तो एक ही है, 243 सीट है और सभी गठबंधन के दलों को सम्मान के साथ सीटें दी जाएंगी. एक-दूसरे के समन्वय से सीटों का बंटवारा हो जाएगा. हां, महागठबंधन को चिंता जरूर होनी चाहिए कि राहुल गांधी बिहार आते हैं लेकिन तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा नहीं करते. सीटों की संख्या के बंटवारे पर नीरज सिंह ने कहा कि गठबंधन के सभी दल बराबर हैं. कोई छोटा-बड़ा नहीं है. साथ बैठकर सीटों की संख्या तय कर लेंगे.

NDTV को सूत्रों ने क्या बताया

  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि सहयोगी दलों में इस बात पर सहमति बन गई है कि टिकट बंटवारे में जमीनी हकीकत का ध्यान रखा जाएगा.
  • उम्मीदवार तय करते समय दूसरे सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जातीय पृष्ठभूमि का भी ध्यान रखा जाएगा.
  • जातीय समीकरणों को साधते हुए टिकट दिए जाएंगे.
  • टिकट बंटवारे के समय यह ध्यान रखा जाएगा कि अगर एक जिले में अलग-अलग सहयोगी दलों को टिकट मिलता है तो ऐसा न हो कि एक ही जाति के कई उम्मीदवार एनडीए से उतार दिए जाएं.
  • बल्कि कोशिश यह रहेगी कि अलग-अलग जाति के उम्मीदवार हों ताकि सबके वोट मिल सकें. 
  • बिहार में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा रहेंगे. पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नाम और काम पर चुनाव लड़ा जाएगा. 
  • नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों पर हमलावर रुख एनडीए अपनाएगा और जोर-शोर से आरजेडी को घेरेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com