विज्ञापन

शिक्षक, महिला और प्रेमी... लव ट्राएंगल में हुई मुजफ्फरपुर के गुड्डू ठाकुर की हत्या, सनसनीखेज खुलासा

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज में 4 जुलाई को वरिष्ठ शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर (43) का शव मिला था. उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने गुड्डू की महिला मित्र और दो नाबालिगों को पकड़ लिया है. महिला का नया कथित प्रेमी और मुख्य आरोपी राहुल कुमार फरार है.

शिक्षक, महिला और प्रेमी... लव ट्राएंगल में हुई मुजफ्फरपुर के गुड्डू ठाकुर की हत्या, सनसनीखेज खुलासा
  • मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
  • पुलिस के मुताबिक, हत्या को शिक्षक की मित्र ममता देवी और उसके प्रेमी राहुल ने दो नाबालिगों की मदद से अंजाम दिया.
  • शिक्षक की मोबाइल कॉल डिटेल में पुलिस को पता चला कि उनके ममता देवी से संबंधों का पता चला था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस हत्याकांड में एक महिला को गिरफ्तार किया है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. मुख्य आरोपी राहुल कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को शिक्षक की महिला मित्र और उसके नए प्रेमी ने दो नाबालिगों की मदद से अंजाम दिया था.

4 जुलाई को साहेबगंज में मिला था शव

मुजफ्फरपुर में साहेबगंज थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को एक शव मिला था. उसकी पहचान गुड्डू लाल ठाकुर (43) के रूप में हुई थी. वह साहेबगंज के ही मध्य विद्यालय मनाईन के वरिष्ठ शिक्षक थे. मृतक की पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज करके पुलिस ने तहकीकात शुरू की. डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर  स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसकी कमान एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर को दी गई. इसमें एसडीपीओ सरैया और साहेबगंज थाना पुलिस भी शामिल थी. 

मोबाइल ने जांच में खोले राज

पुलिस ने गहराई से छानबीन करते हुए गुड्डू के मोबाइल की जांच कराई तो पता चला कि उनकी साहेबगंज के दरिया छपडा गांव की ममता देवी से अक्सर बात होती थी. पुलिस ने ममता देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो नया पेच सामने आया. ममता की एक और नंबर से अक्सर बातें होती थीं. वह नंबर राहुल कुमार का था.

लव ट्राएंगल बना हत्या की वजह

सूत्रों के मुताबिक, ममता देवी शादीशुदा है लेकिन उसका पति विदेश में रहता है. इस बीच वह गुड्डू लाल ठाकुर के करीब आ गई. बाद में ममता की आंखें राहुल कुमार से भी चार हो गईं. जब गुड्डू को इसकी भनक लगी तो 2 जुलाई को उनकी राहुल से नोकझोंक हो गई. 

नाबालिगों की मदद से पीट-पीटकर हत्या

इसके बाद ममता ने राहुल ने गुड्डू को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. इसमें दो नाबालिगों को भी शामिल कर लिया. पुलिस के मुताबिक, 3 जुलाई की रात ममता ने गुड्डू को चौड़ में बुलाया. वहां राहुल और उसके नाबालिग दोस्त पहले से मौजूद थे. इसी दौरान गुड्डू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और सब फरार हो गए.

एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो नाबालिग भी पकड़े गए हैं. मुख्य आरोपी राहुल कुमार की तलाश में छापेमारी चल रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com