विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों का 'आतंक', ताजा मामले में दुकानदार से की 85 हजार रुपये की लूट

लूटपाट की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही तुर्की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों का 'आतंक', ताजा मामले में दुकानदार से की 85 हजार रुपये की लूट
दुकान के स्टाफ के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की
  • मुजफ्फरपुर में बाइक सवार तीन अपराधियों का आतंक
  • एक सप्ताह में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है.
  • ताजा लूट तुर्की चौक पर हुई, जहां 85 हजार रुपये चुराए गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरपुर के लोग खौफ में है और ये खौफ पैदा किया है बाइक पर सवार तीन अपराधियों न. दरअसल ये अपराधी बाइक पर सवार होकर एक के बाद एक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते इलाके के लोगों के मन में खौफ भर गया है. महज एक हफ्ते में बाइक सवार इन अपराधियों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चौक का है. जहां बुधवार देर शाम बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लूटपाट की.

85 हजार रुपये लूटे

बताया जा रहा है कि  अंगद कुमार जिस समय दुकान बंद कर रहे थे, तभी ये लोग वहां आए और दुकान में घुस कर दुकानदार को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की. कैश काउंटर में रखे गए 85 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं दुकान के स्टाफ के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की,

लूटपाट की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों कि भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी तुर्की थाना को दिया गया. सूचना के बाद मौके पर तुर्की थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे. घटना की जांच पड़ताल की गई. दुकानदार अंगद कुमार ने बताया कि बाइक पर तीन लोग थे. अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर कैश काउंटर में रखे गए 85 हजार रुपये लूट लिए. फिर मौके से फरार हो गया है.

रिपोर्टर- मणिभूषण शर्मा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com