विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

घर का चूल्हा जलाने के लिए पति प्रदेश में कर रहा मजदूरी, पत्नी 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार

प्रेम संबंधों के चलते वह अपने छह साल और तीन साल के दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. मां के जाने से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर का चूल्हा जलाने के लिए पति प्रदेश में कर रहा मजदूरी, पत्नी 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार
पटना:

बिहार के नालंदा जिले में प्यार की खुमारी में एक दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. प्यार में इस कदर डूबी महिला ने न तो समाज की परवाह की और न ही अपने बच्चों का ख्याल रखा.  जानकारी के अनुसार, पटना जिले की रहने वाली महिला के पति परिवार का पेट पालने के लिए दिल्ली में मजदूरी करते हैं. इस बीच, महिला की किसी और से बातचीत होने लगी.

दोनों के बीच बातचीत का ये सिलसिला इश्क में तब्दील हो गया. प्रेम संबंधों के चलते वह अपने छह साल और तीन साल के दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. मां के जाने से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की शिकायत बिंद थाना में दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि महिला अक्सर मोबाइल पर व्यस्त रहती थी और कई बार बच्चों को छोड़कर घर से गायब हो जाती थी. उसे प्रेमी के साथ इलाके में देखा गया था, जिसे वह रिश्तेदार बताती थी. महिला के पति को इस घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस फरार महिला और उसके प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com