विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2017

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई स्थानों पर बारिश

बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी वर्षा अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई स्थानों पर बारिश
बिहार में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के फिर स​क्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी इलाकों को छोड़कर कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी वर्षा अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.

पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान छपरा में 10 सेंटीमीटर, इंद्रपुरी में 8 सेंटीमीटर, औरंगाबाद में 6 सेंटीमीटर, डेहरी, पटना एवं जलालपुर में 5-5 सेंटीमीटर, दाऊदनगर एवं पलमेरगंज में 4-4 सेंटीमीटर तथा मीनापुर, झंझारपुर, जंदाहा में 3-3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें
बिहार में आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से 23 लोगों की मौत

शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में क्रमश: 49.1 मिलीमीटर, 6.2 मिलीमीटर, 20.2 और 8.4 मिलीमीटर बारिश हुई.

वीडियो : गुजरात में बारिश बनी मुसीबत


पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com