विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

बिहार विधानमंडल परिसर में महागठबंधन के सदस्यों का धरना

बिहार विधानमंडल परिसर में महागठबंधन के सदस्यों का धरना
बिहार विधानमंडल की फाइल फोटो
पटना: बिहार विधानमंडल परिसर में शुक्रवार को सत्ताधारी महागठबंधन के विधायकों और विधान पार्षदों ने धरना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में जमकर नारे लगाए. इसमें शामिल नेताओं का कहना है कि नोटबंदी को लेकर किसान और मजदूर परेशान हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में इस धरना-प्रदर्शन में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (युनाइटेड) तथा कांग्रेस के सभी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. राबड़ी देवी ने कहा कि नोटबंदी के बाद किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं, मजदूर परेशान हैं. लोग अपने ही पैसों के लिए दिनभर भटक रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों की याद दिलाते हुए कहा कि लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये कब डाले जाएंगे, यह उन्हें बताना चाहिए.

महागठबंधन के इस धरना को लोग एकजुटता दिखाए जाने के रूप में देख रहे हैं. सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ धरना विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाप्त हो गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिहार विधानमंडल, नोटबंदी, नरेंद्र मोदी, राबड़ी देवी, Bihar, Bihar Assembly, Note Ban, Narendra Modi, Rabri Devi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com