विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2020

अरुणाचल के घटनाक्रम से बिहार में जेडीयू से तालमेल प्रभावित नहीं होगा: बीजेपी

बीजेपी ने कहा- अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों को अपने पाले में नहीं किया था, असंतुष्ट विधायकों ने अपनी इच्छा से अपना पक्ष बदला

अरुणाचल के घटनाक्रम से बिहार में जेडीयू से तालमेल प्रभावित नहीं होगा: बीजेपी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
पटना:

भाजपा (BJP) ने शनिवार को जोर दिया कि पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता वाली जेडीयू (JDU) के विधायकों को ''अपने पाले'' में नहीं किया था. साथ ही कहा कि असंतुष्ट विधायकों ने अपनी इच्छा से अपना पक्ष बदला है. बिहार (Bihar) की उपमुख्यमंत्री और भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने नीतीश कुमार को सत्तारूढ़ गठबंधन का ''अभिभावक'' करार दिया और विश्वास जताया कि पूर्वोत्तर राज्य के घटनाक्रम का बिहार में कोई प्रभाव नहीं होगा.

रेणु देवी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ''हमने अरुणाचल प्रदेश में उन्हें (जेडीयू विधायकों को) अपने पाले में नहीं किया. अगर कुछ विधायकों ने खुद ही हमारे साथ जुड़ने की इच्छा जताई तो हमारी पार्टी क्या कर सकती थी.''

अरुणाचल प्रदेश में हुए इस घटनाक्रम के बाद विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल जेडीयू की ताकत सात से घटकर एक रह गई है. बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी के कारण जेडीयू और भाजपा के बीच कटुता की खबरों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com