विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 23, 2023

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की बात करना सही नहीं : बिहार के CM नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "कुछ लोग कहते रहते हैं कि कानून बनाकर प्रतिबंधित करो कि एक परिवार में दो से ज्‍यादा नहीं पैदा करेगा." उन्‍होंने कहा कि कानून बनाना बहुत बुरी चीज है, वो गलत बात है लेकिन यह काम (जागरूकता फैलाना) हम कर रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की बात करना सही नहीं : बिहार के CM नीतीश कुमार
आबादी पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग को नीतीश कुमार ने गलत बताया है
पटना:

Bihar News: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनसंख्या नियंत्रण पर क़ानून लाने की मांग को गैरजरूरी बताया है. उन्‍होंने कहा कि ये ग़लत कदम होगा और इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला. मुख्‍यमंत्री के अनुसार, इस समस्‍या का समाधान केवल जागरूकता फैलाकर ही हो सकता है. सीएम ने कहा, "कुछ लोग कहते रहते हैं कि कानून बनाकर प्रतिबंधित करो कि एक परिवार में दो से ज्‍यादा नहीं पैदा करेगा." उन्‍होंने कहा कि कानून बनाना बहुत बुरी चीज है, वो गलत बात है लेकिन यह काम (जागरूकता फैलाना) हम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में बिहार में जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर नीतीश के बयान को लेकर बवाल मचा था. नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में नहीं आएगी क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं जबकि महिलाएं अशिक्षित हैं. उनकी इस टिप्पणी पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी.

वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम ने कहा था, "महिलायें पढ़ लेंगी तभी प्रजनन दर घटेगी... अभी भी वही है. ... महिला पढ़ी रहती हैं तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि भाई कैसे हमको बचना है. अगर महिलाएं बेहतर शिक्षित होतीं या जागरूक होतीं तो उन्हें पता होता कि गर्भवती होने से खुद को कैसे बचाना है. पुरुष विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं."

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल भाजपा की प्रदेश इकाई के नये अध्यक्ष नियुक्त
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की बात करना सही नहीं : बिहार के CM नीतीश कुमार
Explainer: शिवहर में 'डॉन' की बीवी को चुनौती दे रही है पूर्व मुखिया, यह कैंडिडेट बढ़ा रहा है दोनों की टेंशन
Next Article
Explainer: शिवहर में 'डॉन' की बीवी को चुनौती दे रही है पूर्व मुखिया, यह कैंडिडेट बढ़ा रहा है दोनों की टेंशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;