विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

दरभंगा : विदेशी पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा : विदेशी पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले की पुलिस ने कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को विदेश में निर्मित एक पिस्टल के साथ रविवार को धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुख्यात अपराधी चंदन कुमार सिंह को उसके एक सहयोगी गुड्डू कुमार के साथ सदर थाना अंतर्गत सिपलिया गांव से गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि चंदन के पास से अमेरिका में निर्मित एक पिस्टल, दो मैगजीन और करीब एक दर्जन कारतूस, चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. अहमद ने बताया कि चंदन के खिलाफ दरभंगा जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, बलात्कार, सहित दारोगा संतोष कुमार पर गोलीबारी करने तथा पड़ोसी समस्तीपुर जिला के पैंथर मोबाईल में काम कर रहे वीर बहादुर सिंह को गोली मारकर जख्मी कर देने के साथ दर्जनों आपराधिक मामले पूर्व से लंबित हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, History Sheeter Arrested, दरभंगा, Darbhanga, विदेशी पिस्‍टल, Foreign Made Pistol, बिहार न्‍यूज, Bihar News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com