 
                                            केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को छोड़कर पछता रहे हैं. गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार अब अकेले हैं और लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ बिहार सरकार को चलाने को लेकर भारी दबाव में हैं.
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'वर्ष 2013 में भाजपा ने उन्हें (नीतीश को) किनारे नहीं किया था. अपनी ऊंची महत्वाकांक्षा की वजह से नीतीश कुमार ही निकल गए.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन, अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को हकीकत में बदलने के लिए राजग छोड़ने का फैसला लेने वाले नीतीश कुमार को यह महसूस हुआ कि शीर्ष पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है. क्योंकि, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और 2019 के बाद भी बने रहेंगे. अब नीतीश कुमार को अफसोस हो रहा है.' गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने शासन और विकास के चेहरे को पहले ही खो चुके हैं.
उन्होंने कहा, 'जब नीतीश भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार के मुख्यमंत्री थे और जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे तो वह अपने शासन और विकास के लिए जाने जाते थे... अब ऐसा कुछ नहीं है.' केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के निकट भविष्य में राजग में लौटने से जुड़े सवाल को महत्व नहीं दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'वर्ष 2013 में भाजपा ने उन्हें (नीतीश को) किनारे नहीं किया था. अपनी ऊंची महत्वाकांक्षा की वजह से नीतीश कुमार ही निकल गए.'
उन्होंने कहा, 'लेकिन, अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को हकीकत में बदलने के लिए राजग छोड़ने का फैसला लेने वाले नीतीश कुमार को यह महसूस हुआ कि शीर्ष पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है. क्योंकि, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और 2019 के बाद भी बने रहेंगे. अब नीतीश कुमार को अफसोस हो रहा है.' गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपने शासन और विकास के चेहरे को पहले ही खो चुके हैं.
उन्होंने कहा, 'जब नीतीश भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार के मुख्यमंत्री थे और जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे तो वह अपने शासन और विकास के लिए जाने जाते थे... अब ऐसा कुछ नहीं है.' केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार के निकट भविष्य में राजग में लौटने से जुड़े सवाल को महत्व नहीं दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार, बिहार, जेडीयू, भाजपा, एनडीए, Giriraj Singh, Nitish Kumar, Bihar, JDU, BJP, NDA
                            
                        