
बिहार के बेगूसराय में गर्मी की शुरुआत के साथ आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा घटना में शाम्हो प्रखंड के तोफिर बहियार में तैयार गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि 100 एकड़ से ज्यादा की फसल को जलाकर राख कर दिया. यह घटना किसानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. खासकर जब फसल तैयार होने वाली थी.
रविवार की दोपहर एक खेत में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई. यह आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के 100 एकड़ से ज्यादा की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे तैयार गेहूं की फसल धु-धुकर जल रही है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जलने के बाद खेत में तैयार फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. लेकिन आग की भयावहता और दूरी के कारण दमकल आग बुझाने में असफल रही. हालांकि, मौके पर मौजूद किसानों ने ट्रैक्टर से खेत को जोतकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर दमकल के सहारे काबू पाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता है, तब तक दर्जनों किसानों के 100 एकड़ से ज्यादा में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इसके अलावा, दर्जनों एकड़ में गेहूं की बाली को काट लिया गया था और उसका डंटल जल गया, जिससे किसानों को भूसा की भी किल्लत होगी.
शाम्हो प्रखंड में आग लगने से दर्जनों किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि इस आग से किसानों की तैयार फसल जलकर राख हो गई है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. मनोज कुमार ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से पीड़ित किसानों को चिन्हित कर उचित फसल मुआवजा और किसानों की भूसा की आपूर्ति करने की मांग की है ताकि किसानों को इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं