विज्ञापन

बिहार में बेरहम बाप ने ये क्या किया, दूध में बच्चों को दे दिया जहर, तीन की मौत

भोजपुर ज़िला के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित बेलवनिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

बिहार में बेरहम बाप ने ये क्या किया, दूध में बच्चों को दे दिया जहर, तीन की मौत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना:

बिहार के भोजपुर ज़िला के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित बेलवनिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बेरहम पिता ने पहले अपने चार बच्चों को जहर मिला दूध पिलाया फिर खुद भी जहर खा लिया. जहरीला दूध पीने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे और उसके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई, उसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. बच्चों की मां करीब एक साल पहले छत से गिरकर जख्मी हुई थी, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. मगर बदकिस्मती से उनकी जान भी नहीं बच सकी.

बच्चों की मौत से पसरा मातम

इस घटना से पूरे इलाके में मातम सा पसरा हुआ है. सभी लोग बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मगर सूत्रों के अनुसार पत्नी की मौत के बाद पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए कहा जा रहा है कि इसी वजह से उसने बच्चों को दूध में ज़हर मिला कर पिला दिया और फिर ख़ुद भी पी लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद  पुलिस ने सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

बिहिया थाने के दारोगा भगत यादव ने बताया कि जहर खाने से तीन बच्चों की मौत हुई है, लेकिन इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. परिजनों से बातचीत के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

घर के लोगों के शादी में जाने पर खाया जहर

बच्चों को जहर देने वाले पिता का नाम अरबिंद कुमार है, जिसकी बिहिया हाइवे के पास इलेक्ट्रॉनिक का दुकान है और वो अपने परिवार से अलग गांव में ही अपने घर में रहता था. घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए थे, तभी अरविंद ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, अरविंद और उनके चारों बच्चों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी दो बेटियों नंदनी कुमारी (12) और डॉली कुमारी (5) और बेटा टोनी (6) की मौत हो गई.

पत्नी की मौत के बाद से गुमसुम रहता था शख्स

अरविंद और एक अन्य बच्चे का इलाज अभी जारी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अरविंद की पत्नी की पिछले साल मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वह उदास और गुमसुम रहता था. आशंका है कि तनाव के चलते उसने पहले अपने बच्चों को जहर दिया और फिर खुद भी खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना से गांव में मातम छा गया है और लोग सदमे में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: