विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

दहेज नहीं ला सकती हो तो किडनी दे दो... बिहार में महिला से ससुरालवालों ने की अजीब डिमांड

महिला के अनुसार किडनी देने से इनकार करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. वहीं, अब मामले को लेकर महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया हैं. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि किडनी को लेकर विवाहिता पर दवाब बनाने का मामला सामने आया हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही हैं.

दहेज नहीं ला सकती हो तो किडनी दे दो... बिहार में महिला से ससुरालवालों ने की अजीब डिमांड
AI की तस्वीर
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुराल वाले उससे एक किडनी की मांग कर रहे हैं और इसके लिए उसे दवाब बना रहे हैं. इस मामले में नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

महिला ने पुलिस से कहा है कि साल 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई. शादी के बाद थोड़े दिन तक सबकुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन जल्द ही सबका व्यवहार बदलने लगा. वे लोग उस पर मायके से नकदी और बाइक लाने का दबाव बनाने के साथ उसे प्रताड़ित करने लगे. इस बीच शादी के करीब दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है. उसे जब यह जानकारी मिल गई तो ससुराल वाले कहने लगे कि मायके से दहेज नहीं ला सकती हो तो अपनी एक किडनी पति को दो.

महिला के अनुसार किडनी देने से इनकार करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. वहीं, अब मामले को लेकर महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया हैं. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि किडनी को लेकर विवाहिता पर दवाब बनाने का मामला सामने आया हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com