दरौंदा विधानसभा सीट के नतीजे आ गए हैं और एक बार फिर यहां बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत साबित की है. पार्टी उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ने मतगणना के बाद 87,047 वोट हासिल करते हुए शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी CPI(ML)(L) उम्मीदवार अमरनाथ यादव को 18,367 वोटों से हराया.
सिवान जिले की यह सीट हमेशा से राजनीतिक रूप से हॉट रही है. जातीय समीकरण, स्थानीय नेतृत्व और एनडीए बनाम वाम गठबंधन की सीधी टक्कर इसे सुर्खियों में रखती है. इसी वजह से मतगणना के दौरान भी यहां उतार-चढ़ाव देखने को मिला और एक समय भाकपा माले के अमरनाथ यादव आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम राउंड में समीकरण बदल गया.
1950 के दशक में कांग्रेस का गढ़ रहे इस इलाके में अब बीजेपी का जनाधार मजबूत हो चुका है. 2020 के चुनाव में भी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने अमरनाथ यादव को 11,320 वोटों से हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं